महाकुम्भ पर सबसे बड़ी चर्चाः The Hindkeshariपर CM योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुम्भ संवाद
लखनऊ:
दुनिया के सबसे बड़े आयोजन मुहाकुम्भ के महामैनेजमेंट और ग्लोबल ब्रैंडिंग पर आज The Hindkeshariका ‘महाकुम्भ संवाद’ होने जा रहा है. शाम पांच बजे The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस महाआयोजन पर चर्चा करेंगे. The Hindkeshariसंवाद में महाकुम्भ के महामैनेजमेंट से लेकर इस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भव्य आयोजन की अद्भुत यात्रा के हर पहलू पर चर्चा होगी.
महाकुम्भ का महामैनेजमेंट और भारत की ग्लोबल ब्रांडिंग
एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया की सबसे बड़ी चर्चा CM योगी आदित्यनाथ के साथ ‘महाकुम्भ संवाद’ सिर्फ The Hindkeshariइंडिया पर
⏱️शाम 5 बजे
📺 The Hindkeshariइंडिया#CMYogiOnNDTVSamvaad | @myogiadityanath | @sanjaypugalia pic.twitter.com/Tv1qP4RKe9— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) January 26, 2025
महाकुम्भ संवाद का पूर्व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा, नई दिल्ली के अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डीन डॉ. आनंद वर्धन, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक कुमार राय भी हिस्सा बनेंगे. महाकुम्भ की भव्यता, दिव्यता और अनूठे प्रबंधन की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. 45 दिन आखिर 45 करोड़ लोगों का यह महामिलन कैसे संभव हो पा रहा है, इस आयोजन के शिल्पकारों से The Hindkeshariकी इस संवाद श्रृंखला में यह भी जाना जाएगा. जानिए महाकुम्भ संवाद की डीटेल्स
सेशन-1 (दोपहर 3.35 शाम 4 PM)
महाकुंभ का अमृत
हिमांशु बाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा द्वारा दास्तानगोई प्रस्तुति
सेशन 2: (शाम 4 से 4.15 तक)
श्री श्री के साथ बातचीत
सेशन 3 (शाम 4.15 से 4.45 तक)
महाकुंभ: स्वयं से साक्षात्कार
सिक्ता देव से प्रोफेसर राकेश सिन्हा (पूर्व सांसद, राज्यसभा) , डॉ. आनंद वर्धन (डीन, अम्बेडकर विश्वविद्यालय) और प्रोफेसर आलोक कुमार राय (कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय)
सेशन 4 (5.05 से शाम 6 बजे तक)
महाकुंभ: सदी का संगम
The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया सीएम योगी से करेंगे संवाद
सेशन 5 (शाम 6 बजे से 6.30 तक)
महाकुम्भ का महामैनेजमेंट
पंकज झा प्रशांत कुमार (डीजीपी, यूपी पुलिस), अमृत अभिजात (प्रमुख सचिव, नगर विकास, उप्र शासन) और मुकेश मेश्राम (प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति, उप्र सरकार) से करेंगे खास बातचीत.