मैं जिस सदन से आया हूं उसकी कुर्सी बहुत ऊंची… बिरला को बधाई देते हुए इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए अखिलेश

अखिलेश यादव ने ओम बिरला को बधाई देते इशारों ही इशारों में कई कटाक्ष भी किए. सपा मुखिया ने नए स्पीकर से कहा कि हम आपके सभी न्यायोचित निर्णयों के साथ खड़े रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि केवल विपक्ष को ही नियंत्रण में नहीं रखा जाएगा.
अखिलेश के निष्कासन वाली बात से मतलब 17वीं लोकसभा से है. ओम बिरला के स्पीकर रहते ही महुआ मोइत्रा को सदन से सस्पेंड किया गया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में सांसदों का निष्कासन भी हुआ था.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बधाई देते अखिलेश यादव ने कहा, “मैं आपकी पीठ के पीछे देख रहा हूं कि पत्थर तो सही लगे हैं, लेकिन कुछ दरार में मुझे सीमेंट अभी भी लगा दिखाई दे रहा है.”

अखिलेश ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि आप के इशारे पर सदन चले. इसका उल्टा न हो. आपके पास 5 साल का अनुभव है. अब आप दोबारा स्पीकर चुने गए हैं, मैं अपनी और अपने साथियों की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने जब पीएम मोदी से मिलाया हाथ, गूंज उठा पूरा सदन, देखिए तस्वीरें