देश

जिंदगी की जंग लड़ रहीं छठ गीतों की 'शारदा', घाटों पर गूंज रहे गीत कुछ उदास हैं


नई दिल्ली:

बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई हिस्सों में आज से छठ पर्व की शुरुआत हो गयी है. छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है. बिहार जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ है लेकिन इन सबके बीच जो एक बात लोगों को परेशान कर रही है वो है शारदा सिन्हा की तबीयत है. शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में जीवन और मौत से जूझ रही हैं. छठ पर्व हो और शारदा सिन्हा के गाने नहीं बजे ये संभव नहीं है. हर छठ घाटों पर शारदा सिन्हा के गाने बजते ही हैं. साथ ही कुछ साल पहले तक छठ के दिन और उससे कई दिन पहले से ही शारदा सिन्हा के लाइव शो बिहार में होते थे.  मैथिली, मगही, भोजपुरी सहित तमाम भाषाओं में छठ गानों को शारदा सिन्हा ने गांव-गांव में लोकप्रिय बनाया. 

छठ पर्व के साथ-साथ होली और विवाह समारोह में शारदा सिन्हा के गानों की उपस्थिती हमेशा रही. उनके गानों में वो सादगी होती है जो किसी कमरे में बैठकर भी इंसान को बिहार के छठ घाटों तक पहुंचा दे. बाकी लोकगायिकाओं से इतर शारदा सिन्हा की खासियत यह रही है कि वो किसी भी भाषा के बंधन से आगे बढ़ती हुई पूरे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश साथ ही झारखंड के बड़े हिस्से में लोकप्रिय रही हैं. 

बॉलीवुड में भी शारदा सिन्हा ने मनवाया लोहा
न सिर्फ बिहार की लोक भाषाओं में बल्कि बॉलीवुड में भी शारदा सिन्हा की लोकप्रियता रही है.  फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 2  में उनके द्वारा गाए गए …तार बिजली से पतले हमारे पिया.  बेहद लोकप्रिय है.  मशहूर ‘फिल्म हम आपके कौन हैं’ में भी शारदा सिन्हा ने गाना गाया था.  उनकी गीत बाबुल जो तुमने सिखाया… को लोगों ने बेहद पसंद किया.

यह भी पढ़ें :-  पाकिस्तान को इस महीने आईएमएफ से अगली किश्त के रूप में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद

Latest and Breaking News on NDTV

बेटे ने फेसबुक लाइव कर हालत स्थिर होने की दी जानकारी
शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने अपनी मां के फेसबुक अकाउंट से एक लाइव वीडियो कर उनके स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. एम्स-दिल्ली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा को इलाज के लिए एम्स, नयी दिल्ली में भर्ती कराया गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं और इलाज करने वाले डॉक्टरों के सीधे संपर्क में हैं. उन्होंने इलाज टीम के माध्यम से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.”

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एम्स के निदेशक से भी बात की और शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली.  उन्होंने कहा, ‘‘मां वेंटिलेटर पर हैं और जिंदगी व मौत से लड़ रही हैं.”उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एम्स के डायरेक्टर से मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली और साथ ही साथ ही मुझे ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि ‘परमेश्वर कृपा करेंगे, छठी मईया जरूर कृपा करेंगी, आप अपने आप को संभालिए.”अंशुमान ने लोगों से यह अपील भी की कि वे शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में अपुष्ट जानकारी न फैलाएं बल्कि उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें. 

ये भी पढ़ें-:

शारदा सिन्हा के बेटे से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, बोले- संयम रखें छठी मैया सब ठीक करेंगी

यह भी पढ़ें :-  कौन हैं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब? BJD के संस्थापक सदस्य ने क्यों थामा था BJP का हाथ



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button