देश

लाल साड़ी में आई, चुरा ले गई बच्चा, CCTV में कैद हुई बेगूसराय सदर अस्पताल में नवजात चोरी की घटना

एसएनसीयू में कार्यरत किसी भी नर्स या कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगती है.


बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय के एक अस्पताल से एक नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. ये पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. इस घटना से नवजात के परिजनों में काफी आक्रोश है. सामने आई फुटेज में एक बुजुर्ग महिला विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइयां (SNCU) में दाखिल होती है और नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर लेकर चली जाती है. हैरानी की बात है कि एसएनसीयू में कार्यरत किसी भी नर्स या कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगती है.

बिहार : बेगूसराय सदर अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी का लाइव विडियो..

बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां सदर अस्पताल के SNCU वार्ड से एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली गई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला SNCU में दाखिल होती है और नवजात… pic.twitter.com/1bT3YCM2rz

— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) September 16, 2024

शहर के लोहिया नगर निवासी नंदनी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार की रात 10:30 बजे में नंदनी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया और उस बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयु में भर्ती कराया गया. रविवार की शाम 7 बजे जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए बच्चे के परिजन एसएनसीयू में पहुंचे और नर्स से बच्चे की मांग की तो पता चला कि बच्चा गायब है. 

जांच में जुटी पुलिस

बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी परिजनों ने एसएनसीयू में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं घटना की गंभीरता के देखते हुए सिविल  सर्जन डाॅ. प्रमोद कुमार सिंह रात सवा 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की.  सिविल सर्जन ने कहा कि गड़बड़ी हुई है इसकी जांच की जा रही है. हालांकि कभी-कभी बच्चे के काफी संख्याओं में परिजन पहुंचने लगते हैं, जिससे कन्फ्यूजन भी होता है. लेकिन बच्चा लापता है इसकी पूरी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :-  Ground Report : हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए दिल्ली के अस्पताल कितने तैयार? इलाज क्या है

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद क्या होगा?
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button