देश

"ऐसे ड्रामे से नहीं होती देश की तरक्की…" : दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस पर बोले CM अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, “BJP ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से 5 घंटे तक मेरे घर के सामने नौटंकी करवाई. 5 घंटे आतिशी के घर के सामने ड्रामा चला. क्या उन लोगों ने इसलिए दिल्ली पुलिस ज्वॉइन किया है?” उन्होंने कहा, “क्राइम ब्रांच के अधिकारी जो नोटिस लेकर आए थे, उसमें किसी FIR का जिक्र नहीं है. फिर भी हम नोटिस का लिखित में जवाब दे रहे हैं. लेकिन इस तरह के ड्रामे से देश की तरक्की नहीं होती.” 

AAP विधायकों के खरीद-फरोख्त के दावों पर दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल से मांगे सबूत

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अधिकारी पूछ रहे हैं कि किन लोगों ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने के लिए अप्रोच किया? ये बात किसी से छुपा है क्या? सारी दुनिया जानती है… जवाब क्या है. इस देश में एक ही पार्टी है जो सबको खरीद रही है.”

केजरीवाल ने कहा, “इन्होंने गोवा में सरकार तोड़कर बनाई. महाराष्ट्र में एनसीपी और शिवसेना के दो फाड़ किए. कर्नाटक में सरकार गिराई. राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश की. उन्हीं लोगों ने हमारे विधायकों से संपर्क किया.” 

दरअसल, विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम 3 फरवरी को केजरीवाल के घर नोटिस देने गई थी. 5 घंटे के इंतजार के बाद उनके ऑफिस ने नोटिस रिसीव किया. 4 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम सुबह 10:30 बजे दिल्ली की मंत्री आतिशी के घर गई. यहां 3 घंटे इंतजार के बाद उनके ऑफिस स्टाफ को नोटिस देकर 5 जनवरी तक जवाब मांगा गया.

दिल्‍ली : LG ने लचर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था के आरोप में CM को लिखा पत्र, केजरीवाल ने जवाब में कसा तंज

यह भी पढ़ें :-  एक्टर संजय दत्त हरियाणा की इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, खट्टर के खिलाफ कांग्रेस का दांव-सूत्र

केजरीवाल ने लगाए थे ये आरोप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने BJP पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये ऑफर करने के आरोप लगाए थे. आतिशी ने कहा था कि BJP दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती है. इस मामले में क्राइम ब्रांच दोनों नेताओं से पूछताछ कर सबूत लेना चाहती है.

अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. उन्होंने दावा किया कि BJP ने AAP के 7 विधायकों से संपर्क किया. पार्टी छोड़ने के लिए उन्हें 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई.

केजरीवाल के मुताबिक, BJP ने कहा- 25 करोड़ रुपये देंगे और BJP के टिकट पर चुनाव लड़वा देंगे. 21 विधायकों से बात हो गई है. अन्य विधायकों से भी बात कर रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे.

दिल्ली के अफसर डरपोक- आतिशी

इस बीच दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने क्राइम ब्रांच को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा, “मुझे और CM केजरीवाल को जो नोटिस दिया गया है वो न तो समन है, न FIR है. न ही इसमें IPC या CRPC की धारा का जिक्र है. दिल्ली क्राइम ब्रांच को उनके राजनीतिक आकाओं ने नौटंकी बना दिया है. दिल्ली के अफसर डरपोक हो गए हैं. हमें उन पर दया आती है.”

“वे कहते हैं ‘बीजेपी में शामिल हो जाओ’, मैं कहता हूं नहीं, कतई नहीं” : अरविंद केजरीवाल

BJP ने आरोपों को किया खारिज

BJP ने इन आरोपों को खारिज किया और 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की. BJP नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत सौंपी. पार्टी ने AAP के आरोपों की जांच करने की मांग की है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच केजरीवाल और आतिशी से BJP पर लगाए आरोपों के सबूत मांग रही है.

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस पर निशाना, पर संदेश कई! PM मोदी ने राज्य सभा में भाषण से क्या साधा,यहां समझिए

सरकार के विकास कार्य नहीं रुकेंगे भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए : दिल्ली CM केजरीवाल

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button