दुनिया

गाजा में इजरायल के ऑपरेशन से होने वाली तबाही स्वीकार्य नहीं: हमास के खिलाफ हमले पर बोले पुतिन

मॉस्को:

फिलिस्तीनी संगठन हमास के रॉकेट हमलों के बाद से इजरायल की ओर से लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है. इजरायली सेना हवाई हमलों के साथ ही गाजा शहर की घेराबंदी कर चुकी है. गाजा में खाना, पानी, बिजली, फ्यूल और गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है. इजरायल ने गाजा में घुसकर हमास को खत्म करने का ऐलान किया है. ऐसे में उसने गाजा के लोगों से 24 घंटे के अंदर घर-बार छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होने का अल्टीमेटम दिया है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी बयान सामने आया है. पुतिन ने कहा कि इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन से इतने ज्यादा नागरिक हताहत होंगे, जो बिल्कुल अस्वीकार्य होगा. 

यह भी पढ़ें

रूस 24 फरवरी 2022 से यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इजरायल-हमास की जंग पर व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि आवासीय क्षेत्रों में भारी हथियारों का इस्तेमाल सभी पक्षों के लिए गंभीर नतीजे ला सकता है. उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नागरिकों का हताहत होना बिल्कुल अस्वीकार्य होगा. अब मुख्य बात खूनखराबे को रोकना है.’

बुधवार को पुतिन ने दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले से पैदा हुए संकट में ‘अमेरिका की भूमिका’ को लेकर उसकी आलोचना की थी. पुतिन ने कहा था, “मेरा मानना है कि कई लोग मुझसे सहमत होंगे कि यह अमेरिका की मिडिल ईस्ट की नीतियों की नाकामियों का एक ज्वलंत उदाहरण है.”

पुतिन ने दावा किया कि अमेरिका ने कभी भी फिलिस्तीनी लोगों के मूल हितों को ध्यान में नहीं रखा. पुतिन की यह टिप्पणी मॉस्को में इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-सुदानी के साथ बैठक के दौरान आई. उन्होंने इजरायल और फिलिस्तीनी संघर्ष के दोनों पक्षों के नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचाने को प्राथमिकता देने की जरूरत पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें :-  एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट में ट्रंप की खोलकर रख दी पूरी डर्टी पिक्चर, जानें क्या-क्या कहा

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिलिस्तीनी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग में अब तक कुल 3700 लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच हमास ने शुक्रवार को बताया कि गाजा पर की गई इजरायल की एयर स्ट्राइक में 13 इजरायलियों की मौत हुई है. ये उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बना लिया था.

ये भी पढ़ें:-

आखिर गाजा में कब घुसेगा इजरायल, कितना मुश्किल होगा हमास के खिलाफ जमीनी हमला?

Hamas Secret Tunnels: ‘मौत का कुआं’ हैं  हमास की खुफिया सुरंगें, इजरायल के लिए आसान नहीं है जमीनी हमला

 

Explainer: इजरायल ने 24 घंटे के अंदर गाजा छोड़ने का दिया आदेश, कहां जाएंगे 11 लाख लोग?

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button