देश

खाना खत्म हो गया, टूटने की कागार पर थी शादी; ऐन वक्त पर पुलिस ने मारी एंट्री और थाने में करवाया विवाह


नई दिल्ली:

सूरत में एक अनोखा मामला सामने आया है, जो कुछ हद तक ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसा फिल्मी सीन क्रिएट कर रहा था. दरअसल, यहां राहुल और अंजलि की शादी टूटने की कगार पर थी. बताया जा रहा है कि, शादी के दौरान खाने को लेकर हुए विवाद ने दूल्हा-दुल्हन की तक़दीर ही बदल दी, लेकिन जब परिवारों में मामला बिगड़ा, तो पुलिस ने खुद मामले को संभालते हुए शादी (wedding ritual) पूरी करवाई….वो भी थाने में.

शादी के बीच खाना बना विवाद का कारण

सूरत के वराछा इलाके में रविवार को एक शादी के दौरान हंगामा मच गया. बिहार के रहने वाले राहुल प्रमोद महतो (Rahul Pramod Mahto) और अंजलि कुमारी (Anjali Kumari) की शादी लक्ष्मी हॉल में हो रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही रिश्तेदारों को खाना परोसा गया, दूल्हे के परिवार ने खाने की “कमी” को लेकर नाराजगी जता दी. इस छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूल्हे के परिवार ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया.  

दुल्हन ने पुलिस से लगाई गुहार 

अपने सपनों की शादी को टूटता देख दुल्हन अंजलि और उसके परिवार ने तुरंत पुलिस की मदद ली. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) आलोक कुमार ने बताया कि लड़की का कहना था कि राहुल शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका परिवार नहीं मान रहा. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और विवाद को शांत कराने की कोशिश की. 

थाने में बनी अनोखी बारात 

काफी समझाने-बुझाने के बाद दूल्हे का परिवार शादी के लिए मान गया. हालांकि, दुल्हन को डर था कि शादी हॉल में फिर से झगड़ा हो सकता है. ऐसे में पुलिस ने बड़ा दिल दिखाते हुए थाने में ही शादी की अंतिम रस्में पूरी करने की अनुमति दे दी. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी संपन्न हुई.  

यह भी पढ़ें :-  गुजरात कोर्ट से पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट को बड़ी राहत, इस केस में किया बरी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button