देश

अग्निपथ योजना को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबर को सरकार ने बताया फर्जी


नई दिल्‍ली :

सरकार ने रविवार को अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबरों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर चल रहे इस आशय के संदेश को फर्जी बताया. सरकार ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

प्रेस सूचना ब्यूरो ने अपने एक्स हैंडल पर स्पष्ट किया, “एक फर्जी व्हाट्सएप संदेश में दावा किया गया है कि अग्निपथ योजना को कई बदलावों के साथ समीक्षा के बाद ‘सैनिक सम्मान योजना’ के रूप में फिर से शुरू किया गया है, इसमें सेवा की अवधि को बढ़ाकर 7 साल करना, 60 प्रतिशत स्थायी कर्मचारी और बढ़ी हुई आय शामिल है… भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.”

विपक्ष ने अग्निपथ योजना को लेकर उठाए थे सवाल 

शुरू से ही अग्निपथ योजना की आलोचना कर रहे विपक्ष ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान आक्रामक रूप से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. कांग्रेस ने केंद्र में सत्ता में आने पर इस योजना को खत्म करने का वादा किया.

अग्निपथ योजना एक “टूर ऑफ़ ड्यूटी स्टाइल” योजना है, जिसे सितंबर 2022 में सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में कमीशन प्राप्त अधिकारियों से नीचे के रैंक के सैनिकों की केवल चार साल की भर्ती के लिए लागू किया गया था.

यह भी पढ़ें :-  बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ा, दे सकती हैं इस्‍तीफा

इस प्रणाली के तहत भर्ती किए गए कर्मियों को अग्निवीर कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें :

* अग्निपथ योजना को और आकर्षक बनाने की कोशिश, केंद्र ने किया ये काम
* “भारतीय सेना के हित में नहीं अग्निपथ योजना” : The Hindkeshariसे खास बातचीत में बोले सचिन पायलट
* राहुल ने अग्निपथ योजना पर सरकार की आलोचना की, कहा-“अनगिनत मेहनती युवाओं के सपने बर्बाद हो गए”

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button