देश

The Hindkeshariसंवाददाता अनुराग द्वारी को रामनाथ गोयनका अवार्ड, नर्सिंग स्कैम खुलासे के लिए मिला सम्मान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से रामनाथ गोयनका अवार्ड प्राप्त करते The Hindkeshariके संवाददाता अनुराग द्वारी.

The Hindkeshariके संवाददाता अनुराग द्वारी (Anurag Dwary) को पत्रकारिता का प्रतिष्ठित पुरस्कार रामनाथ गोयनका अवार्ड मिला है. उन्हें यह पुरस्कार खोजी पत्रकारिता के लिए मिला है. अनुराग द्वारी ने मध्यप्रदेश के नर्सिंग स्कैम को खुलासा किया था. जिसके लिए उन्हें बुधवार को रामनाथ गोयनका अवार्ड दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अनुराग द्वारी को यह अवार्ड दिया.  अनुराग द्वारी लंबे समय से The Hindkeshariके साथ जुड़े हैं. पहले भी उनकी कई खबरें राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आई थी. अनुराग द्वारी इस समय  The Hindkeshariमें रेसिडेंट एडिटर हैं. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से जुड़ी उनकी खोजी खबरें चर्चा में केंद्र में रहती है.  

Latest and Breaking News on NDTV

अनुराग द्वारी ने अक्टूबर 2023 में मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज पर एक खोजी रिपोर्ट की थी. दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नर्सिंग कॉलेज मात्र 3 कमरों में चल रहा था. यहां पढ़ाने के लिए न फैकल्टी थे और ना ही छात्राओं को ट्रेनिंग तक मिल पा रहा था. अनुराग द्वारी ने इस नर्सिंग कॉलेज की खोजी रिपोर्ट की.

पढ़ें- अनुराग द्वारी की वो रिपोर्ट जिसके लिए उन्हें मिला रामनाथ गोयनका अवार्ड-  MP में 3 कमरों में चल रहा था नर्सिंग कॉलेज, न फैकल्टी और न ट्रेनिंग; 3 साल से नहीं हुआ एग्जाम

The Hindkeshariकी लगातार जांच के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है, जिससे लगभग 1.25 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं.

The Hindkeshariकी जांच में मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के कामकाज में घोर अनियमितताएं पाई गईं. स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी ऐसे नर्सिंग कॉलेज चलाते पाए गए, जिनका कोई कैंपस भी नहीं था. कुछ “कॉलेज” तो चंद कमरों में चलते पाए गए थे. चौंकाने वाले खुलासे के बाद राज्य नर्सिंग काउंसिल ने 19 कॉलेजों की संबद्धता रद्द कर दी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 2020-21 में पंजीकृत 670 कॉलेजों के कामकाज की जांच हुई.

यह भी पढ़ें :-  Stock market holiday 2023: क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद, आज नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button