देश

The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल : गुजरात में BJP लगाएगी क्लीन स्वीप की 'हैट्रिक' या कांग्रेस करेगी वापसी?

अहमदाबाद (गुजरात):

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर The Hindkeshariका खास कार्यक्रम ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ ( The HindkeshariElection Carnival) कई राज्यों से होते हुए शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचा. ये ‘कार्निवल’ चुनावी माहौल को समझने और जनता का मूड भांपने के लिए दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का सफर तय कर चुका है. गुजरात में फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार भी बीजेपी यहां की सभी 26 लोकसभा सीटें जीत पाएगी? हालांकि गुजरात विधानसभा हो या लोकसभा का चुनाव, यहां बीजेपी की दबदबा रहा है.

‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ में शामिल वरिष्ठ पत्रकार डॉ त्रिलोक शर्मा ने कहा कि 2014 और 2019 की तरह इस भी गुजरात में बीजेपी सभी 26 सीटें जीत सकती है, लेकिन मुकाबला इस बार आसान नहीं होगा. पिछले 20 साल में गुजरात का इकॉनामिक ग्रोथ 1500 प्रतिशत बढ़ा है, और ये देश के टोटल जीडीपी में 8 प्रतिशत से ज्यादा योगदान देता है. ऐसे में जब भी देश के ग्रोथ की बात होती है, उसमें गुजरात का जिक्र जरूर होता है.

यह भी पढ़ें

इस बार का चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं

डॉ त्रिलोक शर्मा ने कहा कि गुजरात ने हमेशा से ही बीजेपी का समर्थन किया है. यहां के 68 फीसदी वोटर बीजेपी के समर्पित वोटर हैं. हालांकि अब हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीजेपी में शामिल हो जाने की वजह से बीजेपी का कांग्रेसीकरण हो गया है. इसीलिए इस बार का चुनाव उतना आसान नहीं होगा.

‘कार्निवल’ में आए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा किया. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवाल को लेकर गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता हेमांग रावल ने कहा कि बीजेपी धनबल और बाहुबल का उपयोग कर नेताओं को अपने पक्ष में करती है. रावल ने कहा कि जब से गुजरात का जन्म हुआ है, ये प्रदेश हमेशा से देश के विकास में योगदान करता रहा है. चुनाव में जीत-हार लगी रहती है, लेकिन इस बार प्रदेश में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी.

हम सरदार पटेल के सपने को पूरा करेंगे- बीजेपी

वहीं गुजरात बीजेपी के मीडिया हेड यग्नेश दवे ने कहा कि बीजेपी ने पहली बार लोकसभा में निर्विरोध चुनाव जीता है और 4 जून को गिनती के बाद प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सरकार वापसी करेगी. कांग्रेस को अपने अंदर झांककर देखना चाहिए कि उनमें क्या कमी है. बीजेपी ने विकास किया है और आगे भी सरदार पटेल के सपने को पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव 2024: शिवसेना UBT ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें नामों की लिस्ट
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने बीजेपी को अपने 2 करोड़ रोजगार देने जैसे कई वादे याद दिलाए. वहीं कई ने बीजेपी के कार्यकाल के दौरान विकास के काम को सराहा.

वहीं अहमदाबाद की मशहूर आरजे चार्मी ने कहा कि युवाओं को सरकार से काफी उम्मीदें हैं और वो पूरी तभी हो सकती हैं जब लोग खुद वोट देने बूथ तक जाएं. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button