देश

The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल : हैदराबाद में चतुष्कोणीय मुकाबला, कांग्रेस-BJP के सामने BRS-AIMIM की चुनौती

हैदराबाद:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दो फेज की वोटिंग हो चुकी है. 7 मई यानी मंगलवार को तीसरे चरण का चुनाव है. इसको लेकर सभी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे में The Hindkeshariअपने खास कार्यक्रम ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ ( The HindkeshariElection Carnival) के साथ कई राज्यों से होते हुए सोमवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचा. चुनाव के मद्देनजर ये ‘कार्निवल’ जनता का मूड भांपने और माहौल को समझने को लेकर दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक का 6100 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है. हैदराबाद को AIMIM का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा है.

यह भी पढ़ें

हैदराबाद को मिनी इंडिया के तौर पर देखा जाता है. निजाम के इस शहर को तीन अलग भागों के जरिए भी समझा जा सकता है. एक तो ओल्ड हैदराबाद है, एक शहर का नया हिस्सा हाइटेक सिटी और एक हैदराबाद का ट्विन कहा जाने वाला सिकंदराबाद का इलाका.

पिछले कुछ महीने में तेलंगाना का राजनीतिक समीकरण काफी बदल गया है. विधानसभा चुनाव के वक्त ये समझा जाता था कि बीआरएस सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन नतीजे आने के बाद प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी और सरकार बनाई. कांग्रेस के अलावा बीजेपी की भी इस बार बेहतर नतीजे की संभावना देखी जा रही है.

चुनावी चर्चा के दौरान AIMIM की प्रवक्ता सईदा फलक ने कहा कि पिछले 40 साल की तरह इस बार भी हैदराबाद में हम ही जीत हासिल करेंगे, कहीं कोई टक्कर में नहीं है. बीजेपी उम्मीदवार की चर्चा और जीत की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी माधवी लता को प्रमोट करने के लिए पूरा जोर लगा रही है, खूब चुनाव प्रचार हो रहा है, लेकिन 4 जून के नतीजे के दिन जीत हमारी ही होगी. 

यह भी पढ़ें :-  जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र का नया अध्याय; जनादेश नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को, 10 प्रमुख बातें

इस बार बदलाव चाहती है हैदराबाद की जनता- बीजेपी

‘कार्निवल’ में शामिल बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा कि पिछले 40 साल से हैदराबाद में एक ही पार्टी जीतती रही है, लेकिन विकास सिर्फ उसी पार्टी और परिवार का हो रहा है, शहर का कोई विकास नहीं हुआ है, लेकिन इस बार बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता सभी लोगों से मिल रही हैं, उनका समर्थन मांग रही हैं और ऐसे में जीत भी उन्हीं की होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

बीआरएस के प्रवक्ता रवुला श्रीधर ने कहा कि हैदराबाद से हमारी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, पिछली बार भी हमारे प्रत्याशी लड़ाए थे, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी को जीत मिली थी, और ये जीत जनता के समर्थन से मिलती है, ऐसे में विपक्षी पार्टी की ये कहना कि किसी का राज चल रहा है ये ठीक नहीं है, हां हमारी पार्टी के संबंध एआईएमआईएम से अच्छे हैं और हमने कभी इस बात से इनकार भी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार तेलंगाना में थी और हम केंद्र से विकास के लिए मदद मांगते थे तो वो मदद नहीं करते थे, ऐसे में बीजेपी यहां किस हक से वोट मांग रही है.

कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस बार तेलंगाना में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी. विधानसभा चुमाव में जीत के बाद हमने जिस तरह से काम किया है वो यहां की जनता देख रही है. कांग्रेस महंगाई, रोजगार, भेदभाव, महिला सम्मान, मणिपुर का मुद्दा और सामाजिक सदभाव जैसे मुद्दों के लिए लड़ रही है. राहुल गांधी की यात्रा देश भर में नफरत खत्म कर मोहब्बत को बढ़ाने के लिए था.

‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ 34 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगा 

‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ 34 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 34 प्रमुख शहरों से होते हुए 6000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगा. The Hindkeshariनेटवर्क ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से जुड़ने और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल की है. The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल एक ट्रैवलिंग स्टूडियो है, जो नई दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के 34 शहरों से होकर गुजरेगा.

यह भी पढ़ें :-  घूसकांड: महुआ मोइत्रा मामले में एक राय से एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट नहीं, 2 कांग्रेस सांसद देंगे असहमति नोट : सूत्र

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button