मेरठ पहुंचा ' The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल', अरुण गोविल ने बताई राजनीति में आने की वजह; SP-BSP का जीत का दावा

अरुण गोविल ने कहा कि रामायण के दौरान मैंने सांस्कृतिक और आध्यात्मकि सेवा तो की, लेकिन अचानक से मन में ये भाव जगे कि जन सेवा भी करनी चाहिए और फिर समय के साथ मेरठ से मेरे नाम की घोषणा भी हो गई. उन्होंने कहा कि मैं खाटी राजनेता नहीं हूं, बस जनसंपर्क कर रहा हूं और जनसेवा ही करूंगा.
पहचान का फायदा तो होता है- अरुण गोविल
अभिनेता से नेता बने गोविल ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान मुझे लोगों का और खासकर महिलाओं का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. मुझे उनसे कुछ ज्यादा कहने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि टेलीविजन पर भगवान श्रीराम का चरित्र निभाने से मुझे बड़ी पहचान मिली है, और इसका फायदा भी होता है.
सपा-बसपा के जीत के दावे
वहीं इस ‘कार्निवल’ में शामिल बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत का जिक्र किया. बीएसपी ने कहा कि इस बार त्यागी समाज का उम्मीदवार यहां से विजय हासिल करेगा, तो वहीं सपा का कहना था कि मेरठ सीट से पहली बार किसी दलित महिला को मौका दिया गया है, तो इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन की बाजी मारेगा.
लोगों ने की मेरठ में हाईकोर्ट की बेंच की मांग
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने वहां के स्थानीय मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि मेरठ और आसपास लोगों की संख्या करोड़ों में है, ऐसे में यहां हाईकोर्ट की बेंच होनी चाहिए, ताकि लोगों को न्याय के लिए सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़े.
34 लोकसभा क्षेत्रों में जाएगा ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’
‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ 34 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 34 प्रमुख शहरों से होते हुए 5000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. The Hindkeshariनेटवर्क ने लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकों से जुड़ने और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल की है. The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल एक ट्रैवलिंग स्टूडियो है, जो नई दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के 34 शहरों से होकर गुजरेगा.
The Hindkeshariनेटवर्क ने इस मंच को जनता के साथ जुड़ने को लेकर डिज़ाइन किया है. इससे स्थानीय नेताओं और उनके समुदायों से संबंधित मुद्दों के बारे में समझने में मदद मिलेगी. सभी क्षेत्रों में वहां के राजनेता The Hindkeshariके एंकर के साथ सार्थक चर्चा करेंगे, जो मतदाताओं को चुनावी माहौल में अपने वोट के अधिकार को लेकर बेहतर समझ मुहैया करेगा.