देश

The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल पहुंचा नवाबों के शहर, युवाओं ने बताया क्या हैं लखनऊ के मायने?

The HindkeshariElection Carnival: लखनऊ पहुंचा ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर The Hindkeshariनेटवर्क का खास कार्यक्रम ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ ( The HindkeshariElection Carnival) नवाबों और तहजीब के शहर यानी लखनऊ पहुंचा. जहां पर लखनऊ के युवा लोगों से  The Hindkeshariने बातचीत की और उनसे पूछा कि आखिर उनके लिए लखनऊ क्या है. इसपर एक व्यक्ति ने कहा कि लखनऊ उनके लिए प्रेम है. यहां पर लोग सब एक साथ चलते हैं और यहां प्रेम सबके दिल में है. वहीं एक अन्य युवक पवन ने कहा कि लखनऊ एक प्यार और एहसास है…ये हमरा जीवन है.

यह भी पढ़ें

बता दें कि ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ ( The HindkeshariElection Carnival) दिल्ली, हरिद्वार,मेरठ और भरतपुर, मैनपुरी होते हुए लखनऊ पहुंचा है. लखनऊ पहुंचने पर 5000 किलोमीटर में से 1228 किमी. का सफर पूरा कर चुका है. ये ‘कार्निवल’ 34 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 34 प्रमुख शहरों से होते हुए 5000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.

यहां से बीजेपी ने दिग्गज नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट दिया है. ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ का हिस्सा बनें राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने कहा 545 संसदीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा काम के लिए पैसा अब तक लखनऊ के लिए ही आवंटित किया गया है. 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारना सबसे बड़ा चैलेंज है. पानी की किल्लत को दूर करने के लिए तमाम एसपीजी प्लांट लगाए जा रहे हैं, नए हाईवे का निर्माण करना, जैसे कामों को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब तक इन कामों को जमीनी स्तर पर लेकर नहीं आते और पूरा नहीं कर लेते तब कर वह लखनऊ के विकास से संतुष्ट नहीं हैं. क्यों कि उन्होंने लखनऊ की जनता से इन कार्यों को पूरा करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें :-  आपके संसदीय क्षेत्र में कितने पड़े वोट? चुनाव आयोग ने पूरा कन्फ्यूजन किया दूर; देखिए 5 चरण की पूरी लिस्ट

साल 2014 और 2019 में राजनाथ सिंह ने इस सीट से रिकार्ड मतों से चुनाव जीता था. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी इस बार फिर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भरोसा जताया है. समाजवादी पार्टी ने यहां से रविदास मेहरोत्रा को चुनावी मैदान में उतार दिया है, जो कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के उम्मीदवार के तौर पर राजनाथ सिंह को चुनौती देते दिखाई देंगे. जबकि बीएसपी ने लखनऊ से सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया है. 

VIDEO देखें-

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button