सेक्सटॉर्शन पर बनी डॉक्यूमेंट्री के लिए The Hindkeshariइंडिया को मिला सम्मान, साइबर हेडक्वार्टर में हुई स्क्रीनिंग

मुंबई:
महाराष्ट्र साइबर सेल ने सेक्सटॉर्शन पर बनी The Hindkeshariइंडिया की डॉक्यूमेंट्री की आज साइबर हेडक्वार्टर में स्क्रीनिंग करवाई और The Hindkeshariको इस विषय को उठाने के लिए सम्मानित किया गया. बीएमसी कमिश्नर ने The Hindkeshariको सम्मानित किया और साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1945 को लॉन्च किया गया. महाराष्ट्र साइबर के साथ मिलकर “ब्रश ऑफ होप” संस्था ने भी अपनी हेल्पलाइन 022-65366666 लॉन्च की है. इस इवेंट में एक्टर फरहान अख्तर, जैकलीन फर्नांडीस, बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी, महाराष्ट्र साइबर ADG यशस्वी यादव जैसे खास मेहमान पहुंचे और The Hindkeshariद्वारा उठाए गए विषय की सभी ने जमकर तारीफ की.
अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर ने इस मौके पर कहा कि लड़के-लड़कियां सभी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बोलने और रिपोर्ट करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि इस तरह के मामलों में शर्म न करें.
The Hindkeshariने कमाल का काम किया: यादव
वहीं महाराष्ट्र साइबर के एडीजी यशस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाने के लिए The Hindkeshariकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि The Hindkeshariने कमाल का काम किया है. इस विषय को अब खूब आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि इन हेल्पलाइन के ज़रिए लोग ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट करें.
इस मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा लोग बोलें: गगरानी
इस मौके पर ब्रश ऑफ होप संस्था से जुड़ी और सेक्सटॉर्शन पीड़ित परिवार की शीतल गगरानी ने कहा कि सेक्सटॉर्शन के कारण मेरे घर की बच्ची की जान गई है. इस हेल्पलाइन से हमारी पूरी कोशिश है कि और बेटियों की जान ना जाए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा लोग बोलें. The Hindkeshariने बड़ा मुद्दा उठाया है और यह मुहिम आगे भी बढ़ती रहनी चाहिए.