दुनिया

The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में बोले भूटान के पीएम, भारत में मिली शिक्षा ने मुझे अपने देश की सेवा के लिए प्ररेति किया


नई दिल्ली:

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा है कि वो भारत में पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह बात उनके कई सहयोगियों को भी नहीं पता है. भूटानी प्रधानमंत्री सोमवार को The Hindkeshariवर्ल्ड समिट को संबोधित कर रहे थे. उनसे पूछा गया था कि आपने पिट्सबर्ग और हावर्ड से पढाई की है, इस पढ़ाई ने आपको भूटान की सेवा करने के लिए कैसे प्रेरित किया. भूटान के प्रधानमंत्री ने इसी सवाल के जवाब में यह रहस्योद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अच्छा सवाल यह होता कि भारत ने उन्हें कैसे प्रेरित किया.

भारत में कहा पैदा हुए भूटान के प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि वो 1965 में पश्चिम बंगाल के कलिंपोंग में पैदा हुए. वहां उनके माता-पिता काम करते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत में 11 साल तक पढ़ाई की है. और आप पूछ रहे हैं कि अमेरिका में चार साल की पढ़ाई ने कैसे मुझे प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि मैंने कलिंपोंग में केजी से कक्षा तक की पढ़ाई की.उन्होंने कहा कि उन दिनों भूटान में अच्छे स्कूल नहीं थे, इस वजह से उनके जैसे बहुत से भूटानियों ने भारत में पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि मेरा विकास भारत में हुआ. उन्होंने कहा कि भारत में उनकी पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल में हुई. वहां उनके शिक्षकों ने अच्छे से पढ़ाया.यही वजह है कि हम भूटान लौटकर वहां के राजा, देश और जनता की सेवा कर पाए.भूटान के पीएम ने कहा कि आज भूटान में स्कूलों का विकास तो हुआ है. लेकिन शिक्षक आज भी भारत से ही जाते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  रूस के खिलाफ एक्शन में अमेरिका, लगाए 500 से ज्यादा प्रतिबंध; खतरे में वैश्विक अर्थव्यवस्था

The Hindkeshariवर्ल्ड समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने The Hindkeshariके सातवें चैनल The Hindkeshariवर्ल्ड का शुभारंभ भी किया.
 

ये भी पढ़ें: जो सपने हमने देखे उसमें ना चैन है ना आराम : The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में पीएम मोदी का विजन, 10 बड़ी बातें



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button