देश

The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल : दिल्ली के शो में जीत को लेकर पक्ष-विपक्ष के दावे, जनता ने किए तीखे सवाल

नई दिल्‍ली :

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर शनिवार को खास कार्यक्रम ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ ( The HindkeshariElection Carnival) का आगाज हुआ. दिल्‍ली के रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाए तो दोनों पार्टियों के नेताओं से जनता ने भी तीखे सवाल पूछे. कार्यक्रम में दिल्‍ली की चांदनी चौक सीट से भाजपा उम्‍मीदवार प्रवीण खंडेलवाल और शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला. 

यह भी पढ़ें

भाजपा के चांदनी चौक सीट से उम्‍मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. उन्‍होंने कहा कि अब की बार 400 पार तो अबकी बार 400 पार. 400 पार में हर सीट का महत्‍व है.

खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्‍साह और पीएम मोदी का 10 साल का कार्यकाल और उसकी जितनी सफलताएं हैं, तो 400 पार आसान है. उससे ऊपर भी जा सकता है. 

खंडेलवाल ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी लकीर खींच दी है कि इनके यहां पर प्रधानमंत्री की चर्चा हो ही नहीं सकती है. 

सांसद बदलने के आरोपों पर दिया ये जवाब 

वहीं दिल्‍ली में छह सांसद बदलने के कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जिसमें संगठन में बहुत सारे आयाम हैं. जो मुझसे पहले थे, हो सकता है कि उन्‍हें किसी दूसरे आयाम में भेजा जाएगा और मुझे यहां काम करने का मौका दिया गया. उन्‍होंने कहा कि भाजपा में यह सामान्‍य प्रक्रिया है. इसीलिए हम कहते हैं कि सबसे ज्‍यादा डेमोक्रेटिक सैटअप अगर देश की किसी राजनीतिक पार्टी में है तो वो भाजपा में है. 

यह भी पढ़ें :-  रिटायर्ड कैप्टन को पेंशन मामले में SC ने केंद्र को लगाई फटकार, लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना
वहीं हारून यूसुफ ने दिल्‍ली की सभी सीटों पर अब तक सभी उम्‍मीदवार नहीं उतारे जाने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी डेमोक्रेसी में विश्‍वास रखती है और सबसे चर्चा के बाद फैसला करती है. 

भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं पर बोले यूसुफ

वहीं उन्‍होंने भाजपा में लगातार शामिल हो रहे अन्‍य नेताओं के सवाल पर कहा कि जिन लोगों के नाम बड़े घोटाले में थे वो ऐसी वाशिंग मशीन में अंदर गए कि 25 में से 23 नेताओं को वाशिंग मशीन ने साफ करके भेज दिया. हालांकि उन्‍होंने कहा कि सभी घोटाले वाले नहीं है. उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों के मन में और बहुत सी उम्‍मीदे हैं, और वो उम्‍मीदें पूरी नहीं हो रही है वो लोग जा रहे हैं.  

भाजपा पर हारून यूसुफ ने कसा तंज 

यूसुफ ने विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा कि तमाम पार्टियों का आज एक ही सिद्धांत है कि किस तरह से देश का संविधान बचाया जाए.  

हारून यूसुफ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए और 2004 की अटल बिहारी सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि 2004 में भी हिंदुस्‍तान इसी तरह से चमका था. 

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button