देश

The HindkeshariBattleground : BJP के लिए कितनी सीटों की शर्त लगाएंगे? जब पूछा गया सवाल, तो जानें जयशंकर ने दिया क्या जवाब

लोकसभा चुनाव 2024 लगभग अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 25 मई को छठे फेज की वोटिंग होनी है. 1 जून को सातवें और आखिरी फेज के लिए वोट डाले जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चुनाव में NDA के लिए 400 पार का टारगेट रखा है. अकेले BJP के लिए 370 सीटों का टारगेट है. मोदी की लीडरशिप में BJP टारगेट को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. चुनाव में लोगों का मूड भांपने और चुनावी माहौल को समझने के लिए The Hindkeshariखास शो ‘बैटलग्राउंड’ लेकर आया था. 

The HindkeshariBattleground के फिनाले में The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से खास बातचीत की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर से जब सवाल किया गया कि अगर उन्हें BJP की सीटों पर शर्त लगानी हो, तो किस नंबर पर लगाएंगे. अपनी हाजिर जवाबी के लिए मशहूर जयशंकर ने सीधा जवाब न देकर बात को घुमा दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वह कई जगह गए हैं, बीजेपी का सपोर्ट बेस बहुत सॉलिड नजर आ रहा है. हमारी सीटें बढ़ेंगी.



देश में मोदी सरकार के प्रति प्रो-इंकमबेंसी
लोकसभा चुनाव में 272 बहुमत का आंकड़ा है. उससे ज्यादा 305 का लक्ष्य हो सकता है. उससे ऊपर जाएंगे तो अबकी बार 400 पार का नारा आता है. ऐसे में अगर लोकसभा सीटों को लेकर शर्त लगानी हो, तो कौन सा नंबर लेंगे? इसके जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “इस चुनाव के दौरान मेरा ज्यादातर राज्यों में लोगों के साथ इंटरैक्शन हुआ है. उसके आधार पर कहूं तो लगता है कि सपोर्ट बेस बहुत सॉलिड है. मुझे लगता है कि जब किसी सरकार की प्रो-इंकमबेंसी होती है, तो उसे जाहिर करने का तरीका भी कुछ और होता है. मुझे लगता है कि कई राज्यों में मोदी सरकार के प्रति प्रो-इंकमबेंसी है. केरल ऐसा ही स्टेट है. यहां मैं पिछले साल कई बार जा चुका हूं. इस बार मैंने तेलंगाना का दौरा भी किया है. वहां उत्साह है. मैं इतना जरूर विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारी सीटें बढ़ेंगी, घटेंगी नहीं.”

इन राज्यों में बढ़ेंगी हमारी सीटें- एस जयशंकर
बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों में वोट शेयर और लोकसभा सीटें बढ़ेंगी. ऐसा किस आधार पर कहा जा रहा है? जवाब में विदेश मंत्री कहते हैं, “इस बसे बड़ा आधार बीजेपी का स्ट्रक्चर है. बीजेपी बहुत प्रोफेशनल और सीरियस पॉलिटिकल पार्टी है. ये पार्टी को तुक्का नहीं लगाती और न ही कोई अनुमान देती है. बीजेपी आपको निर्वाचन क्षेत्र से लेकर बूथ तक का ब्योरा देती है. हमारा बूथ एनालिसिस फैक्ट्स पर आधारित होता है. इसलिए अगर कोई कहे, को कुछ खास राज्यों में वोट शेयर और सीटें बढ़ रही हैं, तो भरोसा कर सकते हैं.”

The Hindkeshariके इस खास शो में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अलावा Teamlease Services के वाइस चेयरमैन मनीष सब्बरवाल और IMF के पूर्व एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुरजीत भल्ला भी तमाम मुद्दों पर अपनी राय दी.

बता दें, ‘Battleground’ के तहत The Hindkeshariमहाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को कवर कर चुका है. The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने  ‘Battleground’ शो के तहत अलग-अलग राज्यों का दौरा किया और वहां के चुनावी मुद्दों को सामने रखा. शो में पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स ने भी सियासी और जातीय समीकरणों समेत इलेक्शन से जुड़े तमाम फैक्टरों पर अपनी राय दी.

ये भी पढ़ें:-
लोकसभा चुनाव : The Hindkeshariबैटलग्राउंड का महाराष्ट्र से आगाज, जानें विशेषज्ञों के साथ ‘मंथन’ की 10 बड़ी बातें

The HindkeshariBattleground: लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी बॉन्ड पर विवाद, एक्सपर्ट्स ने बताया कितना पड़ेगा असर?

यह भी पढ़ें :-  आखिरी मुगल बादशाह के पड़पोते की विधवा पहुंची कोर्ट, बोलीं- 'वापस चाहिए लाल किला', जानें कोर्ट ने क्या कहा

The Hindkeshariबैटलग्राउंड : क्या BJP के लिए दक्षिण का दरवाजा खोलेगा कर्नाटक, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

The HindkeshariBattleground: मोदी की गारंटी या कांग्रेस के वादे? कर्नाटक में कौन वोटर्स को खींच पाएगा अपनी ओर

The HindkeshariBattleground : तमिलनाडु में द्रविड़ पार्टियों के लिए कितनी बड़ी चुनौती BJP? क्या मिल पाएगी ‘मिशन-370’ में मदद


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button