देश
The HindkeshariElection Carnival : कांग्रेस ने कहा – रामलला का दर्शन राजनीति का विषय नहीं हो सकता, बीजेपी बोली – हम राम के लिए समर्पित

नई दिल्ली :
लोकसभा चुनावों ( The HindkeshariElection Carnival) के मद्देनजर The Hindkeshariका खास कार्यक्रम The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल ( The HindkeshariElection Carnival) झारखंड के जमशेदपुर पहुंच चुका है. कार्निवल के दौरान भगवान राम और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मुद्दा भी उठा. कांग्रेस ने कहा कि रामलला का दर्शन राजनीति का विषय नहीं हो सकता है. वहीं भाजपा ने कहा कि हम राम के लिए समर्पित हैं. हालांकि एक दूसरे पर हमेशा आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाली और हर मुद्दे पर लगभग अलग मत रखने वाली दोनों ही पार्टियों ने कहा कि राम किसी पार्टी के नहीं हैं.