देश

The HindkeshariEXCLUSIVE: PM नरेंद्र मोदी से पहले आर्थिक मोर्च पर उम्मीद से कम रहा भारतीय प्रदर्शन, बोले राजनीति विज्ञानी इयान ब्रेमर

अमेरिका के जाने-माने राजनीति विज्ञानी (Political Scientist) इयान ब्रेमर (Ian Bremmer) का कहना है कि अर्थव्यवस्था के रूप में कई दशक तक भारत का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा, जबकि भारत के पास असाधारण आबादी और शानदार बौद्धिक पूंजी मौजूद है. The HindkeshariProfit को दिए EXCLUSIVE इंटरव्यू के दौरान इयान ब्रेमर ने यह भी कहा कि हालांकि अब भारत में कुछ सालों से विकास में तेज़ी आ रही है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत अन्य देशों से अपने रिश्तों को परिभाषित करने में पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत हो चुका है.

आम चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की चर्चा करते हुए ग्लोबल पॉलिटिकल रिस्क कन्सल्टेंट इयान ब्रेमर ने भारत के आर्थिक भविष्य के बारे में भी बात की, और कहा, “सारी दुनिया ने देखा कि भारत का प्रदर्शन कई दशक तक क्षमता और उम्मीदों से कम रहा है… भारत के पास असाधारण आबादी और बहुत मज़बूत शानदार बौद्धिक पूंजी है… इतने सारे अमेरिकी CEO भारत से ही आते हैं, फिर भी, अर्थव्यवस्था के रूप में, भारत का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है…”

“अब भारत ताकतवर हो रहा है…”
TIME के ​​सम्पादक इयान ब्रेमर ने आगे कहा, “हालांकि अब हम देख रहे हैं कि भारत में विकास में तेज़ी आ रही है… हमें दिख रहा है कि शायद अगले ही साल भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, और फिर वर्ष 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा… लेकिन इसके साथ ही यह भी दिख रहा है कि दुनिया के बाकी देशों के साथ अपने रिश्तों को परिभाषित करने के मामले में भारत पहले से ज़्यादा ताकतवर बन रहा है…”

यह भी पढ़ें :-  The HindkeshariElection Carnival : हजारीबाग की जनता ने उठाए बेरोजगारी, पेपर लीक जैसे मुद्दे; तो नेताओं ने गिनाए अपने काम
भारत में इस वक्त जारी लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बारे में बात करते हुए रिस्क एंड रिसर्च कन्सल्टिंग फ़र्म यूरेशिया ग्रुप (Eurasia Group) इयान ब्रेमर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक बार फिर 295-315 सीटें जीतने तथा नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने की भी भविष्यवाणी की.

“लगभग निश्चित है, PM मोदी फिर PM बनेंगे…”
19 अप्रैल, 2024 को शुरू हुए सात चरणों में हो रहे चुनाव के बारे में यूरेशिया ग्रुप की रिसर्च का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि BJP को आम चुनाव में 305 सीटों (+/- 10) पर जीत हासिल हो सकती है. इयान ब्रेमर के मुताबिक, “(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी लगभग निश्चित रूप से मज़बूत आर्थिक प्रदर्शन और लगातार सुधार के बूते तीसरा कार्यकाल जीतने जा रहे हैं…”



कौन हैं इयान ब्रेमर…?
विदेशी मामलों के स्तंभकार तथा TIME के सम्पादक इयान ब्रेमर GZERO मीडिया कंपनी के प्रमुख हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मामलों की कवरेज के लिए कार्यरत रही है. इयान ब्रेमर कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफ़ेयर्स में व्यावहारिक भू-राजनीति भी पढ़ाते हैं, और लेखक के रूप में उनकी सबसे हालिया पुस्तक ‘द पॉवर ऑफ़ क्राइसिस’ है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button