The HindkeshariExclusive: उत्तराखंड में जहां आया था एवलांच, वहां पहले कुछ ऐसी थी स्थिति

The HindkeshariExclusive image
माणा गांव और आईटीबीपी और आर्मी के गेम के बीच में सफेद रंग के घर जैसे दिख रहे हैं और उनके ऊपर एक बेहद ही छोटा सा जंगल दिख रहा है इसके आसपास बीआरओ कैंप है और सफेद रंग के घर जैसे जो वस्तु दिख रही है वह कंटेनर है जहां एवलांच ने हिट किया था.

The HindkeshariExclusive image
ये तस्वीर The Hindkeshariके संवाददाता किशोर रावत ने अपने फोन से खींची थी. जब वह बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने 17 नवंबर 2024 को गए थे. 17 नवंबर 2024 को बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने थे उसे दौरान माना गांव से यह तस्वीर ली गई थी.

The HindkeshariExclusive image
आप ऊंची पहाड़ियों को साफ देख सकते हैं कि कैसे एवलांच जब ऊपर से आया होगा तो उसकी स्पीड और उसकी ताकत क्या रही होगी. जिसने नीचे कैंप पर जबरदस्त ताकत से टक्कर मारी थी. जिसमें आठ कंटेनर मौजूद थे और वह दूर नीचे बहने वाली अलकनंदा के आसपास और दूसरी आसपास की खाई में जा गिरे पांच कंटेनर्स को तलाश लिया गया है लेकिन. 8 कंटेनर अभी भी लापता है.
ये भी पढ़ें-:
कंटेनरों को उड़ाकर ले गई बर्फ… कैसे क्या हुआ, बद्रीनाथ हादसे की खौफनाक आपबीती