देश
The Hindkeshariग्राउंड रिपोर्ट : गाज़ा खाली करने के आदेश के बाद, बॉर्डर पर पहुंचे दर्जनों इज़रायली टैंक

गाजा पट्टी में बिजली नहीं है, क्योंकि उसके एकमात्र बिजली संयंत्र का ईंधन खत्म हो गया है…
इज़रायल (Israel) ने अब हमास (Hamas) के खिलाफ जमीनी जंग लड़ने की तैयारी कर ली है. The Hindkeshariकी टीम इज़रायल, गाज़ा बॉर्डर पर पहुंची. यहां सिर्फ इज़रायल के टैंक ही टैंक नजर आ रहे हैं. इज़रायल ने यहां दर्जनों की तादात में टैंक तैनात कर दिये हैं. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब इज़रायल हवाई हमले के बाद जमीनी ऑपरेशन को तैयार है. इस बीच इज़रायल ने गाज़ा के आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो अगले 24 घंटों के भीतर ये गाज़ा पट्टी छोड़कर दक्षिण की ओर चले जाएं.