The HindkeshariOPINION POLL: मोदी लहर या गहलोत का जादू? जानें, राजस्थान के वोटर्स का मूड

पीएम मोदी या गहलोत- किसके नाम पर मिलेगा वोट?
The Hindkeshariके ओपिनयन पोल में शामिल लोगों से पूछा गया कि पीएम मोदी या सीएम अशोक गहलोत…आखिर जनता किसके नाम पर वोट करेगी. सर्वे में शामिल 32 फीसदी लोगों ने सीएम अशोक गहलोत को चुना, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी को 37 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया. दोनों को पसंद करने वालों का आंकड़ा 20 प्रतिशत रहा.
जनता क्या देखकर वोट करेगी?
वोटर क्या देखकर वोट करेंगे? The Hindkeshariके ओपिनियन पोल के मुताबिक, इसके जवाब में 31 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह पार्टी देखकर वोट करेंगे. वहीं, 30 प्रतिशत ने उम्मीदवार के नाम पर वोट करने की बात कही है. 13 प्रतिशत लोगों ने सीएम चेहरा देखकर वोट करने की बात कही. वहीं, 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी को देखकर वोट करेंगे. जबकि राहुल गांधी के नाम पर 3 प्रतिशत लोगों ने वोट करने की बात कही.
राजस्थान में क्या है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा?
राजस्थान में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या है? जब जनता से पूछा गया तो उन्होंने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. 21 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. 20 प्रतिशत लोगों ने महंगाई को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा माना. 15 प्रतिशत ने गरीबी, 13 प्रतिशत ने विकास, 7 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा माना. अन्य मुद्दों को 21 प्रतिशत जनता ने चुना. उधर, 3 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर “पता नहीं” जवाब भी दिया.

मुख्यमंत्री के रूप में कौन है जनता की पसंद?
राजस्थान की जनता किसे सीएम देखना चाहती है, ये सवाल भी महत्वपूर्ण है. The Hindkeshariके ओपिनियन पोल के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोग एक बार फिर अशोक गहलोत को CM के रूप में देखना चाहते हैं. बीजेपी की वसुंधरा राजे को 14 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. 15 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो बीजेपी के किसी अन्य चेहरे को राजस्थान का CM बनते हुए देखने के इच्छुक हैं. 9 प्रतिशत लोग कांग्रेस के सचिन पायलट को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा. NDTV-CSDS लोकनीति सर्वे सूबे की 30 सीटों पर 24 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया, और इसका सैम्पल साइज़ 3,032 था.
The HindkeshariOPINION POLL: गहलोत या वसुंधरा? CM के रूप में किसे देखना चाहती है राजस्थान की जनता
The HindkeshariOpinion Poll: कांग्रेस का हाथ या BJP का साथ… क्या चाहती है राजस्थान की जनता?
The HindkeshariOPINION POLL: राजस्थान की 55% जनता ने केंद्र के काम पर लगाई मुहर, बोले- मोदी सरकार से संतुष्ट
The HindkeshariOpinion Poll: राजस्थान के वोटर्स के लिए बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा