देश

The HindkeshariOpinion Poll: योजनाएं मोदी सरकार की, लाभ भूपेश सरकार को? जानें छत्तीसगढ़ की जनता के मन में क्या है?

इसी कड़ी में नतीजों से करीब एक महीने पहले The Hindkeshariआपको बता रहा है छत्तीसगढ़ की जनता के मन में क्या है?   The Hindkeshariने CSDS-Lokniti के साथ मिलकर ये सर्वे 24 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया. जिसमें 25 विधानसभा क्षेत्रों में 2541 सैंपल साइज लिए गए. जिसमें दर्जनों सवाल मतदाताओं से किए गए. इन्हीं के जवाब लेकर हम आपके सामने आए हैं.

79 फीसदी मतदाता हैं भूपेश सरकार से संतुष्ट

सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि क्या वो भूपेश बघेल सरकार के कामों से संतुष्ट है? जवाब कांग्रेस के लिए पॉजिटिव है. भूपेश सरकार के साथ राज्य की 79 फीसदी जनता है. राज्य के सिर्फ 34 फीसदी मतदाता ही भूपेश सरकार से पूरी तरह संतुष्ट हैं. उनकी सरकार से कुछ हद तक संतुष्ट मतदाताओं का प्रतिशत 45% रहा. 9 फीसदी उत्तरदाता कांग्रेस सरकार से पूरी तरह असंतुष्ट है. जबकि पूरी तरह असंतुष्ट उत्तरदाताओं की संख्या 10 फीसदी है.  

80 फीसदी जनता केंद्र के काम से खुश

सर्वे का दूसरा अहम सवाल केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार से जुड़ा था. सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया था कि केंद्र सरकार के कामकाज से आप कितना संतुष्ट हैं? इसका जवाब दिलचस्प है. उत्तर देने वालों में से 42 फीसदी पूरी तरह संतुष्ट और 38 फीसदी कुछ हद तक संतुष्ट हैं. यानी मोटे तौर पर देखा जाए, तो मोदी सरकार के काम को लेकर 80 फीसदी जनता संतुष्ट है. ये आंकड़ा भूपेश सरकार के लिए थोड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है. इसी सवाल के जवाब में कुछ हद तक असंतुष्ट उत्तरदाताओं की संख्या 11 और असंतुष्ट उत्तरदाताओं की संख्या 6 फीसदी है.

बघेल सरकार में आदिवासियों की स्थिति सुधरी या बिगड़ी?

NDTV-CSDS Lokniti के सर्वे में छत्तीसगढ़ की जनता से ये भी पूछा गया कि मौजूदा बघेल सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों की स्थिति सुधरी या बिगड़ी. इसके जवाब में 45 फीसदी उत्तरदाताओं ने सुधार की बात और 21 फीसदी ने बिगड़ने की बात कही. मतलब यहां भी भूपेश सरकार पास कर गई. वहीं, नक्सल समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में 30 फीसदी ने कहा हालात में सुधार आया है. 22 फीसदी ने आदिवासियों की स्थिति बिगड़ने की बात मानी. यहां भूपेश सरकार खुश हो सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

भ्रष्टाचार पर एक्शन को लेकर सरकार का काम कैसा?

जब भ्रष्टाचार पर एक्शन को लेकर उत्तरदाताओं की राय पूछी गई, तो 62 फीसदी ने माना कि बीते 5 सालों में भ्रष्टाचार बढ़ा है. भ्रष्टाचार पर एक्शन के सवाल पर 22 फीसदी उत्तरदाता ही भूपेश सरकार के साथ दिखे. पहले जैसा कहने वालों की संख्या 21 फीसदी रही. 

Latest and Breaking News on NDTV

CM पद की रेस में भूपेश बघेल बाकियों से बहुत आगे

इसी सर्वे में शामिल लोगों से सवाल किया गया कि छत्तीसगढ़ की जनता किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है? वो क्या देखकर वोट करेगी? पहले सवाल के जवाब में भूपेश बघेल के लिए खुश होने की वजह है, क्योंकि सूबे की39 फीसदी जनता उनके साथ दिखाई दे रही है. वहीं, रमन सिंह को बतौर CM देखने वालों की संख्या 24 फीसदी है. इसके बाद जो सबसे बड़ा नाम सूबे की जनता के जहन में है वो है बृजमोहन अग्रवाल. उन्हें इस सर्वे में शामिल 8 फीसदी लोगों ने बतौर CM देखने की इच्छा जताई है. टीएस सिंहदेव के नाम पर 4 फीसदी उत्तरदाता खड़े दिखाई दे रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

जनता किसे देखकर वोट करेगी?

चुनाव में जनता किसे देखकर वोट करेगी? इस सवाल के जवाब में 36 फीसदी लोगों ने कहा कि वे उम्मीदवार को देखकर वोट करेंगे. पार्टी को देखकर वोट करने वालों की संख्या 32 फीसदी और CM चेहरा देखकर वोट करने वालों की संख्या 15 फीसदी रही. पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट करने वालों का प्रतिशत 10 और राहुल गांधी के नाम पर 5 फीसदी लोग दिखे.

Latest and Breaking News on NDTV

योजना केंद्र सरकार की, लाभ भूपेश सरकार को

NDTV-CSDS Lokniti के सर्वे में कुछ दिलचस्प आंकड़े भी सामने आए हैं. मसलन-आयुष्मान योजना केंद्र सरकार की योजना है. लेकिन जब इस योजना के लाभार्थियों से पूछा गया कि वे किसे वोट देंगे, तो 49 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे कांग्रेस को वोट देंगे. बीजेपी के पक्ष में 30 फीसदी उत्तरदाता खड़े दिखे. कुछ ऐसा ही हाल ‘उज्जवला योजना’ को लेकर भी है. इस योजना के लाभार्थियों से जब सवाल पूछा गया कि वे किसे वोट देंगे, तो 48 फीसदी उत्तरदाता कांग्रेस के पक्ष में और 34 फीसदी बीजेपी को वोट देने की बात कह रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम आवास योजना के मोर्चे पर भी कांग्रेस बाजी मारती हुई दिख रही है. इसके लाभार्थियों में से 45 फीसदी उत्तरदाता कांग्रेस को और 40 फीसदी बीजेपी को वोट देने की बात पर सहमत दिखे. 

यह भी पढ़ें :-  ‘INDIA’ गठबंधन के घटक दलों के संसदीय नेताओं ने आगे की रणनीति पर की चर्चा, जल्द होगी प्रमुख नेताओं की बैठक

Latest and Breaking News on NDTV

दलित और OBC कांग्रेस के साथ

सर्वे में जब OBC वर्ग से लोगों से सवाल पूछा गया, तो 45 फीसदी उत्तरदाता कांग्रेस का हाथ थामे दिखे. बीजेपी को 37 फीसदी उत्तरदाताओं का समर्थन मिल रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

दलित वर्ग में कांग्रेस के साथ 50 फीसदी और बीजेपी के साथ 24 फीसदी उत्तरदाता जाते दिख रहे हैं. हालांकि, 25 साल के उम्र के युवा मतदाताओं के मोर्चे पर बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. यहां 38 फीसदी उत्तरदाता कांग्रेस के साथ और 39 फीसदी बीजेपी के साथ खड़े हैं. महिला मतदाताओं में 42 फीसदी उत्तरदाता कांग्रेस के साथ और बीजेपी के साथ 36 फीसदी उत्तरदाता दिखे.

The HindkeshariOpinion Poll: छत्तीसगढ़ में CM की कुर्सी पर वापसी करेंगे भूपेश बघेल या BJP खिलाएगी कमल?

The HindkeshariOpinion Poll: महंगाई, बेरोजगारी या आदिवासियों की समस्या… छत्तीसगढ़ में क्या-क्या हैं चुनावी मुद्दे?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button