देश

The HindkeshariOpinion Poll: राजस्थान के वोटर्स के लिए बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा

खास बातें

  • सीएम के तौर पर 27 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं गहलोत
  • 40% लोगों की राय-5 साल में कम हुई नौकरियां
  • 24 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया सर्वे

नई दिल्ली/जयपुर:

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly Elections 2023) की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होने हैं. नतीजे का ऐलान 3 दिसंबर को किया जाएगा. वोटिंग से पहले राजस्‍थान के मतदाताओं का मूड भांपने के लिए   The Hindkeshariने सीएसडीएस(CSDS)-लोकनीति(LOKNITI) के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल ( The HindkeshariOpinion Poll) किया है. इस ओपिनियन पोल में देश के सबसे बड़े राज्‍य का चुनावी माहौल परखने की कोशिश की गई है और सर्वेक्षण के रुझान हैरान करने वाले हैं. सर्वे में शामिल लोगों के एक बड़े हिस्से ने बेरोजगारी (Unemployment) और महंगाई (Price Rise) को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा माना है. 

Add image caption here

NDTV-CSDS लोकनीति सर्वे का एक अहम सवाल यह भी था कि राजस्थान के वोटरों के लिए सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या था. सर्वे के मुताबिक, बेरोजगारी और जीवन यापन संकट (Cost Of Living) राजस्थान में मतदाताओं के लिए दो सबसे बड़ा मुद्दा है. गरीबी और विकास की कमी तीसरे और चौथे नंबर पर है. सिर्फ 7 फीसदी लोग भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा मानते हैं. 

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 30 में 24 से 30 अक्टूबर के बीच ये सर्वे किया गया. इसका सैम्पल साइज़ 3,032 था. कुल मिलाकर सर्वे के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्य पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए अभी भी कुछ काम करना है (हालांकि, उनके हाथ में ज्यादा वक्त नहीं है), क्योंकि राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परंपरा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

 पांच साल में कम हो गईं नौकरियां 

मतदाताओं का मानना ​​है कि पांच साल में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है. 72 और 54 प्रतिशत लोग सोचते हैं कि महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ गया है. 40 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पांच साल में नौकरियां कम हो गई हैं. 

यह भी पढ़ें :-  तेलंगाना के मुख्यमंत्री को मानहानि मामले में निजी तौर पर पेश होने का समन
सिर्फ राजस्थान ही नहीं, नौकरियों की कमी देश के कई राज्यों समेत दुनियाभर में हुई हैं. COVID-19, वित्तीय संकट, रूस-यूक्रेन युद्ध और अब इजरायल-हमास के बीच चल रहे जंग के कारण अर्थव्यवस्थाएं खराब स्थिति में हैं.

गहलोत सरकार में हुआ औद्योगिक क्षेत्र का सुधार?

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर यह है कि 30 प्रतिशत मतदाताओं का मानना ​​है कि अशोक गहलोत की सरकार के तहत राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र में सुधार हुआ है. इसका दूसरा पहलू यह है कि 31 प्रतिशत लोगों का मानना ​​है कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास में कमी आई है.

Latest and Breaking News on NDTV

अब तक ‘विकास वोट’ बीजेपी के पक्ष में जाता दिख रहा है. लगभग आधे यानी 48 प्रतिशत मतदाताओं का मानना ​​है कि इस बार का चुनाव विपक्ष जीतेगा. राजस्थान में इस वक्त बीजेपी विपक्ष की बेंच पर बैठी है. ऐसा लगता है कि बीजेपी जिंदगी गुजारा करने की लागत और नौकरियों के संकट पर मतदाताओं का जवाब है.

बेरोजगारी और महंगाई के समाधान के लिए BJP पर भरोसा

48 फीसदी लोगों का कहना है कि वो बेरोजगारी और महंगाई समस्या के समाधान के लिए बीजेपी को वोट देंगे. जबकि 42 फीसदी इन मुद्दों के समाधान के लिए कांग्रेस के साथ खड़े हैं. 74 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अशोक गहलोत ने इस समस्या से निपटने में कम से कम ‘अच्छा’ काम किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम के तौर पर 27 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं गहलोत

नया मुख्यमंत्री कौन हो, इस सवाल पर कांग्रेस को बढ़त हासिल है. सर्वे में शामिल 27 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. सिर्फ 14 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि बीजेपी की वसुंधरा राजे सत्ता में वापसी करें. 39 प्रतिशत लोग मानते हैं कि गहलोत को ही कांग्रेस में सीएम चेहरा होना चाहिए. 20 फीसदी लोग सचिन पायलट को सीएम फेस देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें :-  सबको सिर झुकाकर किया नमस्कार, देखिए मोदी के शपथग्रहण की तस्वीरें

The HindkeshariOPINION POLL: गहलोत या वसुंधरा? CM के रूप में किसे देखना चाहती है राजस्थान की जनता?

The HindkeshariOPINION POLL: राजस्थान की 55% जनता ने केंद्र के काम पर लगाई मुहर, बोले- मोदी सरकार से संतुष्ट

The HindkeshariOPINION POLL: मोदी लहर या गहलोत का जादू? जानें, राजस्थान के वोटर्स का मूड

The HindkeshariOpinion Poll: कांग्रेस का हाथ या BJP का साथ… क्या चाहती है राजस्थान की जनता?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button