The Hindkeshariपोल ऑफ पोल्स : यह है सारे एक्जिट पोल्स का निचोड़, जानिए कितनी सीटें मिल रहीं बीजेपी को
नई दिल्ली:
The HindkeshariPoll of Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान आज खत्म हो गया. सातवें चरण का मतदान होते ही अब सभी की नजरें चुनाव के नतीजों पर हैं. नतीजों से पहले चुनाव को लेकर मतदान के दौरान किए गए सर्वेक्षणों, यानी एक्जिट पोल्स के नतीजों के आधार पर The Hindkeshariने पोल ऑफ पोल्स में औसत नतीजों का आकलन किया है. तमाम एक्जिट पोल्स के आधार पर यह एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना अवश्यंभावी है. लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं. बहुमत के लिए 272 सीटें जरूरी हैं. पोल आफ पोल्स के आकलन के मुताबिक एनडीए को 358 सीटें, इंडिया गठबंधन को 148 सीटें और अन्य को 37 सीटें मिलने की संभावना है.
The Hindkeshariने पोल ऑफ पोल्स में तमाम न्यूज चैनल्स और एजेंसियों के अनुमान पर अपना आकलन किया है. इस बार के चुनाव में मुख्य तौर पर मुकाबला एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए इस बार 400 के पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए हुंकार भर चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस बार सत्ता में वापसी का दावा कर रही है. पीएम मोदी ने इस बार के चुनाव में 200 से ज्यादा रैलियां और चुनावी सभाएं की हैं.
इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स (India News-D Dynamics) के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 लोकसभा सीटें मिलने जा रही हैं. जन की बात (Jan Ki Baat) के एक्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 362 से 392 सीटें, इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटें और अन्य को 10 से 20 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक भारत मेट्रिज (Republic Bharat Matrize) ने एक्जिट पोल में अनुमान लगाया है कि एनडीए 353 से 368 लोकसभा सीटें जीत सकता है. इंडिया गठबंधन 118 से 133 सीटें और अन्य 43 से 48 सीटें हासिल कर सकते हैं. रिपब्लिक टीवी-पी मार्क (Republic TV-P MARQ) के सर्वेक्षण के अनुसार एनडीए 359, विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन 154 और अन्य को 30 सीटें जीत सकते हैं.
दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 353 से 368 सीटें, इंडिया गठबंधन को 145 से 201 सीटें और अन्य को 33 से 49 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज नेशन (News Nation) के एक्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को 342 से 378 सीटें, इंडिया गठबंधन को 153 से 169 सीटें और अन्य को 21 से 23 सीटों पर विजय मिल सकती हैं.
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 सीटें मिलने, INDIA को 125 सीटें मिलने और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
पिछले लोकसभा चुनाव में सन 2019 में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें मिल सकी थीं. वाईएसआर कांग्रेस ( YRSCP) और द्रमुक (DMK) ने 23-23 सीटें, तृणमूल कांग्रेस ने 22 और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं. जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने 16 सीटें, समाजवादी पार्टी ने 5 सीटें और बीएसपी ने 10 सीटें जीतने में सफलता हासिल की थी.
यह भी पढ़ें –
Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024: NDA नहीं जा रही 400 पार, INDIA को 150 सीटें, तमिलनाडु-केरल में BJP की एंट्री
लोकसभा चुनाव 2024: उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों का एग्जिट पोल, मोदी-योगी की जोड़ी बना रही है इतिहास
Bihar EXIT POLL : बिहार में ‘हो रहा है खेला’, NDA को पहले से कम मिलती दिख रही हैं सीटें
South India States Exit Poll Result 2024: तमिलनाडु-केरल में BJP का खुलेगा खाता, जानें दक्षिण भारत के राज्यों में मिल रही कितनी सीटें?