देश

The Hindkeshariकी पड़ताल : शहीद अग्निवीर अजय के परिवार को मुआवजा नहीं मिला, राहुल गांधी के दावे का क्या है सच?


नई दिल्ली:

अग्निवीर अजय कुमार सिंह (Agniveer Ajay Kumar Singh) के परिवार को सेना की ओर से मुआवजे की राशि नहीं दिए जाने के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोप पर उनके परिजनों ने The Hindkeshariसे कहा कि, पैसे तो मिल गए हैं, लेकिन अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए. उन्होंने अजय कुमार को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की. अग्निवीर अजय कुमार सिंह की जनवरी 2024 में जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट में मौत हो गई थी. 

पंजाब के खन्ना के निवासी अजय कुमार के पिता ने The Hindkeshariसे कहा कि, ”पैसे तो मिल गए हैं, लेकिन अग्निवीर योजना रद्द होनी चाहिए. रेगुलर पोस्ट होनी चाहिए. फौजी को जैसे पेंशन मिलती है, वही मिलनी चाहिए. अग्निवीर योजना बंद करके रेगुलर भर्ती होनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि, ”अजय कुमार को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया. राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं कि उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.” 

”हमारा बच्चा वापस दे दो, नहीं तो उसे शहीद का दर्जा दो” 
अजय कुमार की मां ने The Hindkeshariसे कहा कि, ”शहीद का दर्जा नहीं दिया गया. शहीद का दर्जा देना चाहिए, पैसे का इंसान क्या करेगा. पैसा नहीं चाहिए, हमारा बच्चा वापस दे दो, नहीं तो उसे शहीद का दर्जा दो.” उन्होंने कहा कि, ”अजय कुमार की बहुत जिम्मेदारियां थीं. उसकी छह बहनें हैं. हमारा वंश खत्म हो गया.”  

अजय कुमार की बड़ी बहन से उनके इकलौते भाई की शहादत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, ”जो बाकी रेगुलर फौजियों को शहीद का दर्जा मिलता है, वह मिलना चाहिए. अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए. अग्निवीर योजना में कोई पेंशन नहीं है, राशन कार्ड नहीं है.”   

यह भी पढ़ें :-  अदाणी पावर का शुक्रिया अदा करते कांग्रेस विधायकों की फोटो शेयर कर निशिकांत दुबे ने पूछा- राहुल जी मुंह में राम, बगल में छुरी!

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर उठाए थे सवाल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया था कि अग्निवीर को मोदी सरकार ‘शहीद’ का दर्जा नहीं देती तथा उनके परिवारों को मुआवजा नहीं दिया जाता.

राहुल गांधी के आरोप पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि, ‘‘हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.”

सेना ने कहा- 98.39 लाख रुपये दे दिए गए 
सेना ने भी एक बयान जारी किया. सेना ने कहा कि, भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. सेना ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन दावों को खारिज कर दिया कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया. सेना ने कहा कि परिवार को देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. उसने यह भी स्पष्ट किया कि कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर भी एक पोस्ट में अजय कुमार के पिता का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्निवीर’ की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला.

यह भी पढ़ें :-  Loksabha Speaker Election Live: लोकसभा में किसका होगा दबदबा, राहुल ने की ममता से बात, जानें अपडेट्स

राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए.”

67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दी जाएगी
भारतीय सेना ने पोस्ट में कहा, ‘‘अग्निवीर अजय कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. कुल देय राशि में से अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.” सेना ने कहा, ‘‘अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के बाद शीघ्र ही बाकी राशि का भुगतान किया जाएगा.”

यह भी पढ़ें –

राहुल के बयान पर राजनाथ बोले- सदन को गुमराह ना करें, अग्निवीर के शहीद को 1 करोड़ मुआवजा दिया जाता है


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button