The HindkeshariTelethon:जलवायु परिवर्तन पर काबू कैसे पाएं, एक्सपर्ट से जानें 7 तरीके

जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने का तरीका नंबर-4
जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने के लिए घर में बिजली का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए. घर इस तरह से बनाए जाएं कि इनमें रोशनी का नेचुरल सोर्स उपलब्ध हो. जिससे बिजली का इस्तेमाल ज्यादा न करना पड़े.

जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने का तरीका नंबर-5
हमको जलवायु परिवर्तन को और बिगड़ने से बचाने चाहते हैं तो हमें अपनी निर्भरता सलर एनर्जी पर बढ़ानी पड़ेगी. ताकि कोयले के इस्तेमाल से बनाई जा रही बिजली उत्पादन कम हो सके. और पर्यावरण को दूषित होने से बचाा जा सके. हमें सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करने की जरूरत है.सोलर एनर्जी बहुत ही सब्सिडाइज रेट में उपलब्ध है.

जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने का तरीका नंबर-6
जलवायु परिवर्तन पर अगर काबू पाना है तो हमें खाने पर ध्यान देने की जरूरत है. खाना बेकार न जाने दें. वहीं मांस की जगह फल सब्जी और अनाज पर निर्भरता बढ़ाने की जरूरत है.