देश

The Hindkeshariवर्ल्ड समिट: भारत की विश्व में विश्वसनीयता – यूके के पूर्व पीएम डेविड कैमरन

यूके के पूर्व पीएम डेविड कैमरन

The Hindkeshariवर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी ( The HindkeshariWorld Summit 2024 – The India Century) का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर ‘ The Hindkeshariवर्ल्ड’ चैनल को लॉन्च किया. The Hindkeshariके इस खास समिट में पीएम मोदी के अलावा यूके के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने भी शिरकत की. The Hindkeshariके कार्यक्रम में यूके के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने कहा कि भारत की विश्व में विश्वसनीयता है.

युद्ध में भारत की भूमिका पर क्या बोले कैमरन

डेविड कैमरन ने The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में कहा, “हमें दुनिया में हमारे सामने आने वाली चुनौतियों पर भारत के दृष्टिकोण की आवश्यकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए भारत के पास विश्वसनीयता है.” उन्होंने कहा, “भारत मध्यस्थता करने की स्थिति में हो सकता है, लेकिन उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि पुतिन को बलपूर्वक क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की अनुमति न दी जाए.”

युद्ध को खत्म करने पर बात करनी होगी

पूर्व यूके पीएम डेविड कैमरन ने कहा कि ऋषि सुनक ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया. हम साथ आकर रूस को बताएंगे कि वो गलत है. साथ आकर युद्ध को खत्म करने पर बात करनी होगी. दुनिया को मजबूत आर्थिक विकास, अधिक लोकतंत्र और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ग्रीन ट्रांजिशन की जरूरत है और भारत इन सभी चीजों का एक शानदार उदाहरण है.

भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है

पूर्व यूके पीएम डेविड कैमरन ने The Hindkeshariइवेंट में कहा, “दुनिया अब बेहद तेजी से बदल रही है, ऐसे में द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद बनी संस्‍थाओं में बदलाव की बेहद जरूरत की दरकरार है. हम देखते हैं कि भारत इस सदी में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसलिए बेशक हमें विश्‍व संस्‍थाओं में भी बदलाव करना चाहिए. संयुक्‍त राष्‍ट्र सिक्‍योरिटी काउंसिल में भी बदलाव की बेहद जरूरत है.”

यह भी पढ़ें :-  नैस डेली अगले 3000 दिनों में क्या करेंगे? The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में बताई योजना 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button