देश

The Hindkeshariवर्ल्ड समिट:  कुणाल ने बताया कैसे US ने नहीं दिया वीजा और फिर खड़ा कर दिया साम्राज्य










कुणाल बहल ने लोगों से असफलता से न घबराने का मंत्र The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में दिया.

Kunal Bahl Success Story: जिंदगी किसी की आसान नहीं होती. हर किसी को अपने हिस्से की मेहनत करनी होती और उसी हिसाब से सफलता मिलती है. The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल (Kunal Bahl) ने अपनी जिंदगी के उन पन्नों से पर्दा हटाया, जिसे बहुत कम लोग ही जानते होंगे. आज उनकी सफलता को देखने वाले सोच भी नहीं सकते होंगे कि उन्हें भी कई बार असफलता हाथ लगने के बाद ही सफलता का स्वाद चखने को मिली. कुणाल बहल ने बताया कि उनकी जिंदगी में ऐसी कई चीजें हुईं, जो मेरी योजना के अनुसार नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुझे उस रास्ते पर ला दिया जो मेरे लिए बेहतर था. मैं आईआईटी में नहीं गया, लेकिन मुझे एक अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल गया.इसने वास्तव में मुझे खिलने में मदद की.

कुणाल बहल ने कहा कि जब आईआईटी (IIT) में दाखिला नहीं मिला तो उस समय ऐसा महसूस होता है कि मैं असफल हो गया, क्योंकि समाज आपको इसी तरह महसूस कराएगा. मुझे लगता है कि यदि आप उस रसातल से बाहर आ सके और बस आगे बढ़ने के लिए थोड़ा सा साहस जुटा सके तो जिंदगी कोई और मोड़ पर पहुंचा ही देगी. मुझे वह दिन याद है, जब मेरा आईआईटी में दाखिला नहीं हुआ. मेरे परिवार में हर कोई वास्तव में परेशान था. मैं गया और 3 घंटे क्रिकेट खेला.फिर जहां मैंने छोड़ा था, वहीं से शुरू किया.

यह भी पढ़ें :-  दुनिया के नए पावर बैलेंस को पचा नहीं पा रहे पश्चिम के देश: The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में कनाडा पर बोले विदेश मंत्री

स्नैपडील के को-फाउंडर ने बताया कि पढ़ाई के बाद वे अमेरिका (US) में माइक्रोसॉफ्ट में काम करने लगे. उन्होंने एच1बी वीजा के लिए आवेदन किया था.उन्होंने सोचा था कि वह आगे कुछ वर्षों तक अमेरिका में रहेंगे.वहां एक कंपनी शुरू करेंगे.एक दिन वह अपने कार्यालय में बैठा थे, तभी उन्हें एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि आपका एच1बी वीजा खारिज कर दिया गया है. आपको देश छोड़ना होगा और इस तरह मैं वापस आया और एक उद्यमी के रूप में अपनी यात्रा शुरू . इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप कड़ी मेहनत ईमानदारी के साथ काम करते रहेंगे तो अंततः कुछ समय बाद सफलता आपका पीछा करेगी.
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button