देश
अमेरिका में भारतीय छात्र ने जिस बेघर शख्स की मदद की, उसी ने बेरहमी से कर दी हत्या

भारतीय छात्र विवेक सैनी की अमेरिका में हत्या कर दी गई.
खास बातें
- अमेरिका में एक बेघर शख्स ने भारतीय छात्र की हत्या कर दी
- भारतीय छात्र ने उस शख्स की कई बार मदद की थी
- मुफ्त भोजन देने से इनकार के बाद आरोपी फॉकनर ने हमला किया
नई दिल्ली :
अमेरिका के जॉर्जिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक भारतीय छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई है. दरअसल, भारतीय छात्र ने एक बेघर शख्स के प्रति दयालुता दिखाई थी और उसकी अलग-अलग मौकों पर मदद की थी. हालांकि जिस दिन भारतीय छात्र ने मदद करना बंद किया, उस शख्स ने भारतीय छात्र की नृशंस हत्या कर दी.