देश

बड़े भाई के बिजनेस से जलता था शख्स, 11 लोगों के साथ मिलकर की डकैती, लूट लिए 1.2 करोड़ रुपये की जूलरी


हैदराबाद:

भाई का रिश्ता अनोखा होता है. मगर कुछ लोग इस रिश्ते को शर्मसार कर देते हैं. अभी हाल ही में हैदराबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक, एक भाई अपने बड़े भाई से काफी जलता था. वजह ये ती कि भाई का बिजनस काफी अच्छा चल रहा था. ऐसे में शख्स ने 11 बदमाशों के साथ भाई के घर पर हमला किया और 1.2 करोड़ रूपये के गहने लूट लिए.

पुलिस के मुताबिक, शख्स अपने भाई के घर में कुल्हाड़ी, चाकू, दरांती और एक ‘बंदूक’ के साथ घुस गया, उसकी योजना अपने भाई के सफल व्यवसाय से उत्पन्न ईर्ष्या के कारण सोने और चांदी के गहने चुराने की थी.

शख्स का नाम इंद्रजीत घोषाई है. उसने इस काम के लिए एक गिरोह के 11 सदस्यों के साथ मिलकर योजना बनाई. योजना के अनुसार, धारदार हथियारों के साथ भाई के घर में घूस ग.या.

पुलिस ने कहा कि डकैती व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई. पुलिस ने कहा, “इंद्रजीत, अपने सोने के आभूषण के कारोबार में वित्तीय घाटे और फिजूलखर्ची की आदतों से निराश होकर, अपने अधिक सफल भाई के प्रति नाराज़गी रखता था.”

सेंट्रल जोन टास्क फोर्स की टीम ने डोमलगुडा पुलिस के साथ मिलकर मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल के इंद्रजीत घोराई समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सोने और चांदी के गहने, पीतल की सामग्री, नकदी और एक कार जब्त की, जिसकी कीमत ₹ 1.20 करोड़ है. उन्होंने चौड़ी वक्र कुल्हाड़ी, मध्यम कुल्हाड़ी, हंसिया और चाकू भी जब्त कर लिए.
 

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस-आप झूठी, ‘शहरी नक्सली’ चुनने की गलती न करें : गुजरात के भरूच में बोले अमित शाह


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button