देश

दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस और वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में की गई दर्ज 

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है, लेकिन मंगलवार को यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगी.

नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है. वहीं हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और यह ‘‘बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल के इस समय के लिए सामान्य है. आर्द्रता का स्तर 46 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा.

यह भी पढ़ें

मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 383 रहा जोकि बहुत खराब श्रेणी में आता है. सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 393 था। रविवार को पिछले 24 घंटे का एक्यूआई 411 था.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा”, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम”, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब”, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब” तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर” श्रेणी में माना जाता है.

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है, लेकिन मंगलवार को यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगी. बुधवार को हवा की गुणवत्ता खराब होने और ‘‘गंभीर” श्रेणी में होने की संभावना है, जबकि बृहस्पतिवार को इसके ‘‘बहुत खराब” श्रेणी में रहने की संभावना है.

 

यह भी पढ़ें :-  LPG गैस सिंलेंडर के दाम घटाने पर सीएम योगी ने PM मोदी का जताया आभार, कही ये बात...

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button