मोहब्बत का महीना और चढ़ा इश्क का बुखार! चर्चा में क्यों हैं ये 2 लव स्टोरी ऑफ बिहार
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/efndmbr8_love-stories-of-bihar_625x300_13_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
वैलेंटाइन वीक के दौरान प्यार करने वालों की कई दिलचस्प और अनोखी दास्तां सामने आ रही हैं और एक बार फिर यह साबित हो रहा है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती. इस खास मौके पर बिहार की दो प्रेम कहानियां सुर्खियों में हैं. जमुई में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मी पर एक महिला का दिल आ गया. महिला ने अपने पति को छोड़कर बैंककर्मी के साथ रहने का फैसला किया है.
एक और दिलचस्प कहानी बिहार के एक शादी समारोह में घटी. दोस्त के शामी में आए एक युवक ने जब एक महिला डांसर को देखा, तो वह पहली ही नजर में उस पर अपना दिल हार बैठा. डांसर की सुंदरता और उसके नृत्य ने उसे इतना प्रभावित किया कि वह अपने होश खो बैठा. फिर दोनों की नजरें एक-दूसरे से मिली और किसी ने नहीं सोचा था कि यह शादी समारोह एक अनोखी शादी का गवाह बनेगा.
बैंक कर्मी पर महिला का दिल
जमुई में लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मी पर महिला का दिल आ गया. जिसके बाद पति को छोड़ महिला बैंककर्मी के साथ चली गई. उसके बाद मंगलवार के दिन महिला ने त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर में हिन्दू रीति- रिवाज व विधि विधान के साथ शादी रचा ली. इस शादी का वीडियो भी कई इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी होने लगा है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
जब डांसर पर आया युवक का दिल
हाल ही बिहार में एक शादी समारोह के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. अपने दोस्त की शादी में आए एक युवक का दिल वहां डांस कर रही आर्केस्ट्रा डांसर पर आ गया. शादी में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा बुलाया गया था. किसी ने नहीं सोचा था कि यह समारोह एक अनोखी शादी का गवाह बनेगा. डांस करती डांसर को देखते ही युवक मंत्रमुग्ध हो गया और खुद को रोक नहीं सका. उसने स्टेज पर चढ़कर सबके सामने डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपना जीवनसाथी बना लिया.