देश

घायल परिजन को सांसें देती महिला.., महाकुंभ हादसे का सबसे दर्दनाक पल


नई दिल्ली:

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Maha kumbh 2025) में भगदड़ जैसी स्थिति के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं. हालांकि घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं जिन तस्वीरों में परेशान लोगों को देखा जा सकता है. जिंदगी बचाने के लिए लोग संर्घष करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपने परिजन की जान बचाने के लिए मुंह से उसे ऑक्सीजन दे रही है.

इस वीडियो में महिला परिजन की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वीडियो बेहद दर्दनाक है.  आसपास समान बिखरे हुए हैं. पानी बोतल पड़ी हुई है और जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी है. 

मुख्यमंत्री योगी की श्रद्धालुओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. सीएम योगी ने लिखा- मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पीएम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उनसे प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने श्रद्धालुओं को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस के हर उम्मीदवार को भाजपा के चार उम्मीदवारों को हराना है : एजेंसियों के दुरुपयोग पर खरगे  

कोई अफवाह पर ध्यान न दें
प्रशासन श्रद्धालुओं के साथ पूरी तत्परता से सहयोग कर रहे हैं. कोई अफवाह पर ध्यान न दें. लोग सहयोग करें.  जहां हैं, वही स्नान करके निकल जाएं. सारे घाट गंगा जी के ही घाट हैं. अगर आप कोई अफवाह फैलाते हैं तो उससे बड़ी घटना हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए और जहां है वहीं पर स्नान किया जाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें-: 

महाकुंभ भगदड़ अपडेट: प्रयागराज में हालात सामान्य, पल-पल का अपडेट ले रहे PM मोदी, सुबह से योगी को किया 4 बार फोन



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button