जिसके हाथ आया 20 अरब से ज्यादा की कीमत का ये हीरा, वो बेमौत मारा गया; भारत से कैसे पहुंचा अमेरिका

कितना नायाब है भारत से मिला ये हीरा
1839 में, हेनरी फिलिप होप नामक एक रत्न संग्रहकर्ता ने इस हीरे को खरीदा, इसके बाद ही इस हीरे का नाम बाद में उनके नाम पर रखा गया. स्मिथसोनियन के अनुसार, यह हीरा अब 16 सफ़ेद हीरों से घिरे एक पेंडेंट में जड़ा है, जो 45 सफ़ेद हीरों से सजी एक चेन के साथ जुड़ा हुआ है. जिसे मौजूद वक्त में वाशिंगटन, डी.सी. में स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में रखा गया है.
होप डायमंड की कीमत
शिकागो डायमंड बायर के अनुसार, होप डायमंड की कीमत $250 मिलियन (लगभग 20,86,41,00,000
रुपये) से अधिक है. जिस हीरे की इतनी कीमत हो, इससे अंदाजा लगा लीजिए कि ये कितना नायाब होगा.