देश

"मैं तो सिर्फ यही सलाह दे सकता हूं…": अच्छी हैल्थ के लिए एस जयशंकर के टिप्स पर लगे ठहाके


नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर के दुनियाभर में लोग फैन हो गए हैं. कोई उनकी हाजिर-जवाबी का दीवाना है तो कोई उनकी फिटनेस और फैशन का. अभी हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर उनके चश्मा पहनने के स्टाइल की दुनिया भर में चर्चा हुई. अब यही ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिला.

जयशंकर ऑस्ट्रेलिया की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्री फ्रेमवर्क डायलॉग (FMFD) की सह-अध्यक्षता करने के अलावा वहां भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक कार्यक्रम में बैठे लोगों ने जयशंकर से सवाल किया कि वे अपनी फिटनेस को कैसे मैनेज करते हैं और क्या वे लोगों को फिट रहने की कोई सलाह देना चाहेंगे? इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “…मैं बस सोच रहा हूं कि शायद कोई फॉर्मूला हो जिसके आधार पर आप और मैं अच्छी जीवनशैली अपनाकर व्यवसाय कर सकें…अपने दिल का ख्याल रख सकें. उनके इस कथन पर हाल में मौजूद लोगों ने ठहाके लगाए. 

जयशंकर ने कहा कि, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, मैं कुछ भी उल्लेखनीय नहीं करता हूं. मैं नियमित रहने की कोशिश करता हूं… मैं असाधारण रूप से यात्रा करता हूं, लेकिन बाकी मैं जितना हो सके इसे सामान्य रखता हूं. एक मात्र सलाह जो मैं आपको दे सकता हूं कि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आप जीवनशैली संबंधी सलाह देने के लिए थोड़ा अधिक हकदार महसूस करते हैं.” 

यह भी पढ़ें :-  "यह गारंटी नहीं दे सकते कि हर देश हमारा समर्थन करेगा": मालदीव विवाद पर बोले एस जयशंकर

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि, “मैं हर किसी को फिट रहने के लिए कहता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे फिट रहते हैं. मैं योग और एक प्रतिस्पर्धी खेल के लिए हर रोज एक घंटे का समय निकालता हूं क्योंकि आपको तेज बनाए रखने के लिए किसी के खिलाफ खेलने से बेहतर कुछ नहीं है. मैं स्क्वैश खेलता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि आप फिट रहें और हां, दिल से भी.”

यह भी पढ़ें –

आपसी सहमति से बेहतर हो सकेंगे रिश्ते… डेमचोक और देपसांग में डिसइंगेजमेंट पूरा होने पर बोले चीनी राजनयिक

AI, सेमी-कंडक्टर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भारतीयों की अहमियत : The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में एस. जयशंकर



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button