"शार्टकट वालों का दिल्ली की जनता ने शार्ट सर्किट कर दिया": BJP मुख्यालय में पीएम मोदी

PM Narendra Modi Speech: दिल्ली में 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत (Delhi Election Result) मिलने पर पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. मोदी-मोदी, जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोष से बीजेपी मुख्यालय गूंज उठा. लगातार मोदी-मोदी के नारे लगे .सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं.
“आडंबर, अराजकता, अहंकार और…”
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली वालों ने भाजपा को सेवा का मौका दिया है. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का मौका दिया है. दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं दिल्लीवासियों का आभार करता हूं. इसके बाद पीएम मोदी ने AAP पर ‘AAAA’ अटैक करते हुए कहा, “आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है. इस नतीजे में भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत चार चांद लगा देता है. सभी बीजेपी कार्यकर्ता इस जीत के हकदार हैं. मैं सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देता हूं. आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उन्हें सच से सामना हो ही गया.”
“तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण पर भरोसा”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “दिल्ली के नतीजों ने ये भी साबित कर दिया कि राजनीति में शार्टकट और झूठ-फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.शार्टकट वालों का दिल्ली की जनता ने शार्ट सर्किट कर दिया. आज के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महाराष्ट्र में बनाया. अब दिल्ली में नया इतिहास रच दिया. दिल्लीवासी भाजपा की जीत और ‘आप-दा’ से राहत मिलने का जश्न मना रहे हैं. दिल्लीवासियों को मेरी गारंटी है कि सबका साथ, सबका विश्वास, पूरी दिल्ली का विकास. आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने भाजपा को वोट दिया है. आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा के संतुष्टिकरण पर भरोसा कर रहा है.”
‘ये आप-दा झूठ की संपदा’
जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर पीएम मोदी की तारीफ की. साथ ही उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को भी जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं. चुनाव के नतीजे पीएम मोदी के विकास के काम पर मुहर लगाते हैं. रिपोर्ट कार्ड की राजनीति को पीएम मोदी ने शुरू किया. जो कहा, वो किया और जो नहीं किया, वो भी किया. मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है. ये चुनाव कट्टर बेईमान नेता और कट्टर बेईमान पार्टी को मुंहतोड़ जवाब है. जिस तरह से उन्होंने दिल्ली को कूड़ेदान बना दिया था. कूड़ेदान की सफाई की बात कहकर घर-घर कूड़े का ढेर लगा दिया. आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की फैक्ट्री है. ये आप-दा झूठ की संपदा है. दिल्ली की जनता ने उनके जेल जाने पर मुहर लगा दी है.
दिल्ली में कार्यकर्ताओं की खुशी सुबह 9 बजे से ही दिखने लगी थी. 12 बजे तक गुलाल उड़ने लगे और पटाखे फोड़े जाने लगे. जैसे-जैसे वक्त बीतता गया जीत का रंग और गाढ़ा होता गया. हर नेता, हर कार्यकर्ता की जुबान पर बस पीएम मोदी का ही नाम था. बिना लाग लपेट हर नेता-कार्यकर्ता दिल्ली चुनाव में जीत का श्रेय पीएम मोदी को दे रहा था.

बीजेपी की ये खुशी सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं दिखी. देश भर में दिल्ली जीत पर बीजेपी कार्यकर्ता दोपहर बाद से ही जश्न मनाने लगे. यूपी में मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली जीत ने इस खुशी को दोगुना कर दिया. बिहार से लेकर गुजरात तक और महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा तक बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली की जीत का जश्न मनाते नजर आए.
ये भी पढ़ें-
दुर्योधन, दुःशासन… केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास क्यों करने लगे महाभारत की बात, देखें VIDEO
“झूठ एवं लूट की राजनीति…”: मिल्कीपुर और दिल्ली में बीजेपी की जीत पर योगी आदित्यनाथ
Delhi Election Result: दिल्ली पर 27 साल बाद चढ़ा भगवा रंग, जानिए केजरीवाल की किन गलतियों को सीढ़ी बना गई बीजेपी
VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार की, बीजेपी को दी बधाई