देश

प्रिंसिपल ने कथित तौर पर छात्राओं की उतरवाई शर्ट , कहा- घर कैसे भी जाओ, हमें उससे कोई मतलब नहीं


धनबाद:

झारखंड के धनबाद में एक स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत सामने आई है. 10वीं की छात्राओं के पेपर खत्म होने के बाद ‘पेन डे’ मनाने के दौरान प्रिंसिपल ने गुस्से में आकर छात्राओं की कथित तौर पर शर्ट उतरवा दी और उन्हें सिर्फ ब्लेजर पहनकर घर भेज दिया. इस घटना की जानकारी जब छात्राओं के परिजनों को हुई, तो वे काफी आक्रोशित हो गए और धनबाद के डीसी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने इस कृत्य के लिए प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

जांच कमेटी बनाई गई

घटना के बाद डीसी माधवी मिश्रा ने मामले की जांच का आदेश दिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस कृत्य को लेकर पूरे राज्य में बवाल मच गया है. अभिभावक इसे तालीबानी मानसिकता से जोड़ते हुए दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने इस मामले के संबंध में छात्राओं और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की. यह पूरा मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है. हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं. हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है. हमने इस संबंध में जांच कमेटी बनाई है, जो स्कूल में जाकर इस पूरे मामले की जांच करेगी. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, हम उसमें कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही छात्राओं के अभिभावकों को अपने बच्चों के एग्जाम को लेकर चिंता थी. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि उनकी परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें :-  छेड़छाड़, दुष्कर्म के मामले में BJP नेता देवराजे गौड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

अभिभावकों ने बताया कि परीक्षा के बाद बच्चियां एक-दूसरे के शर्ट पर लिख रही थीं. वे अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे और इस बात को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे थे कि वे परीक्षा संपन्न होने के बाद कहां होंगे. लेकिन, इस बीच प्रिंसिपल ने छात्राओं को कहा कि आप अपना शर्ट हमें दे दो और हमें नहीं पता कि आप लोग घर कैसे जाओगे. आप ब्लेजर में जाओ या कैसे भी जाओ, हमें उससे कोई मतलब नहीं है. यह बहुत ही शर्मनाक बात है. यह बहुत ही गलत बात है.

20 बच्चियों को  ब्लेजर में ही जाना पड़ा घर

वहीं, एक अन्य अभिभावक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. यह अपने आप में शर्मनाक घटना है. 20 बच्चियों ने अपना शर्ट चेंज किया था और बाकी को ब्लेजर में ही घर जाना पड़ा था, यह बहुत ही शर्मनाक है. स्कूल वालों ने कहा कि अगर आप यह शर्ट पहनकर जाएंगी, तो स्कूल का इम्प्रेशन खराब होगा. अब हमारा सवाल है कि अब जब बच्चियां ब्लेजर में बाहर निकली हैं, तो क्या उनका इम्प्रेशन खराब नहीं हुआ?

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद, BPSC री-एग्जाम की कर रह हैं मांग


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button