सात दिवसीय गोंडी धर्म संस्कृति कोया पूनेम दर्शन गाथा कल से शुरू।

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–लखनपुर विकासखंड के गोंडवाना सेवा सत्यमार्ग समिति गुमगराकला गुमगराखुर्द बगदरी परासोड़ीकला ,कटकोना एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से 16 सितंबर से 22 सितंबर तक गोंडवाना भोपाल के आदिवासियों समस्त मूलनिवासियों के पारंपरिक गोंडी धर्म भाषा संस्कृति रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी पूर्वजों के द्वारा संजोग कर रखा है जिसकी वैभवशाली संस्कृति के पंच शक्ति आदि शक्ति बड़ा देव ठाना में सात दिवसीय गोंडी धर्म संस्कृति कोया पूनेम दर्शन गाथा का आयोजन किया जाना है इसमें सर्वप्रथम 16 9.2025 दिन मंगलवार को कलश स्थापना एवं कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रतिदिन गोंगो पूजा सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक, एवं प्रतिदिन गोंडी गाथा दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बड़ादेव ठाना फुटबॉल ग्राउंड ग्राम पंचायत गुमगराकला में आयोजित किया जाना है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।