देश

दिल्ली में बारिश से बढ़ा सर्दी का सितम, आने वाले दिनों में और बेदर्द होगा मौसम; कब तक सताएगी ठंड


नई दिल्ली:

दिल्ली में ठंड का मौसम अलग रंग दिखा रहा है. आज सुबह दिल्ली में कई जगहों पर बारिश हुई, जिसकी वजह से दिल्ली में ठंड का लेवल और बढ़ गया है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली में आज लोगों की सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. जहां दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. वहीं कुछ एक इलाके ऐसे भी रहे, जहां बेहद हल्की बारिश हुई. दिल्ली में बारिश ने भले ही सर्दी का सितम बढ़ा दिया है लेकिन राहत की बात ये है कि यहां की हवा में जो जहर घुला था, उसमें थोड़ी कमाई जरूर आई है. यही वजह है कि सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 369 दर्ज किया गया.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

शुक्रवार की सुबह घने बादल दिन भर छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश भी होने का अनुमान है. बारिश के साथ आंधी और बिजली कड़कड़ने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चल सकती है. साथ ही कोहरा पड़ने की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को भी बारिश का अलर्ट है. इन दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान कई जगहों पर मध्यम कोहरा रह सकता है.

यह भी पढ़ें :-  बेटी की शादी, बेटे का फ्यूचर और कार की EMI... कैसे चलेगा दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में जान गंवाने वाले कैब ड्राइवर का घर?

दिल्ली की हवा में कहां कितना जहर

दिल्ली के इलाकों के नाम AQI@ 6.00 AM कौन सा जहर कितना औसत
आनंद विहार 396 PM 2.5 का लेवल हाई 396
मुंडका 413 PM 2.5 का लेवल हाई 413
वजीरपुर 390 PM 2.5 का लेवल हाई 390
जहांगीरपुरी 388 PM 2.5 का लेवल हाई 388
आर के पुरम 410 PM 2.5 का लेवल हाई 410
ओखला  425 PM 2.5 का लेवल हाई 425
बवाना 411 PM 2.5 का लेवल हाई 411
विवेक विहार 387 PM 2.5 का लेवल हाई 387
नरेला 362 PM 2.5 का लेवल हाई 362

6 सालों में सबसे गर्म रहा दिसंबर

दिसंबर के जाते-जाते भले ही ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया हो, लेकिन इस बार का दिसंबर छह सालों का सबसे गर्म महीना रहा. दिसंबर के अधिकांश दिन अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री रहा. जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. अधिकांश जगहों पर धूप हल्की रही, लेकिन फिर भी तापमान उतना नीचे नहीं गया, जितना की सर्दियों में चला जाता था.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली की हवा में कितना जहर

दिल्ली में जैसे-जैसे ठंड का कहर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पॉल्यूशन में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. नतीजतन दिल्ली का एक्यूआई भी ऊपर जा रहा है. हालांकि शुक्र की बात ये है कि पिछले दिनों और आज हुई बारिश से दिल्ली की आबोहवा जरूर थोड़ी साफ हुई  होगी. बारिश से पहले दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. जिसकी वजह से कई कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी थी. गुरुवार को दिल्ली में एक्यूआई ‘‘बहुत खराब” श्रेणी में रहा को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह नौ बजे एक्यूआई 340 रहा.

यह भी पढ़ें :-  केरल : सरकार की तरफ से मिली साइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ, FIR के बाद जांच में जुटी पुलिस

Latest and Breaking News on NDTV

पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानों में बढ़ी ठंड

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने भी मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. ठंडी हवाएं चलने की वजह से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भीषण ठंड की स्थिति बनी रही. आने वाले दिनों में मौसम और कहर ढहाएगा. उत्तर प्रदेश और बिहार ठंड के साथ कोहरे ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. कई इलाकों में कोहरे घना होता जा रहा है. जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आएगी वैसे-वैसे कोहरा और घना होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यहां घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button