देश

बेटा कमाने पुणे गया है.., बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड, जानें कैसे छलका मां का दर्द


नई दिल्ली:

मुंबई में शनिवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी.  पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पर गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस मामले के 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य फरार है. फरार आरोपी हरियाणा का रहने वाला है जबकि 2 अन्य जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है वो यूपी के बहराइच का रहने वाला है. The Hindkeshariकी टीम दोनों ही शूटर शिवा और धर्मराज काश्यप के घर पहुंची. दोनों के ही परिवार वाले इस घटना से हतप्रभ हैं. 

शिवा कमाने पुणे गया है…
मुंबई में कल हुई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बहराइच के आरोपियों का नाम आने से यहां गंडारा ग्राम में हलचल बढ़ गई है. दोनों ही आरोपियों का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. एक आरोपी शिवा की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब में सुबह जगी तो अपने काम में लगी थी उसी समय पता चला कि मुंबई में मेरा बेटा फंस गया है. मेरा बेटा पुणे में रहता था. मैंने सवाल किया कि वो लोग तो पुणे में रहते थे मुंबई कैसे पहुंच गए? शिवा मेरा बड़ा बेटा है वो होली के 8 दिनों के बाद यहां से गया था. पहले कभी भी कोई अपराध उसने नहीं किया था. 

यह भी पढ़ें :-  'मुझे लगा मेरे पैर पर पटाखा...' बाबा सिद्दीक़ी पर हुए हमले में इस शख़्स को भी लगी थी गोली, बताई आपबीती
वहीं एक अन्य आरोपी धर्मराज की मां ने बताया कि पुलिस आयी थी. पुलिस ने पूछा कि तुम्हारा लड़का कहां है?  मैंने बताया कि पुणे में है. उन्होंने कहा कि कुछ सुना है उसे लेकर. मैने बताया कि नहीं मुझे नहीं पता है. मेरी लड़के से बात नहीं हुई है. पुलिस लिखकर ले गयी है. 

गांव के प्रधान ने क्या कहा? 
गांव के प्रधान हसनैन ने The Hindkeshariसे बात करते हुए कहा कि जब हमें इस बात की जानकारी हुई तो हम बिल्कुल सन्न रह गए. हमारे गांव का नाम आना हमलोगों के लिए ठीक नहीं है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि सच्चाई क्या है. पुलिस पहचान करने के लिए आयी थी. दोनों ही काफी सज्जन परिवार से आते हैं. दोनों को ही आवास मिला हुआ है. क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. पुणे में लड़का कबाड़ का काम करता था. दोनों आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. 

हरियाणा का रहने वाला है तीसरा आरोपी
तीसरा आरोपी गुरमेल कैथल के गांव नरड का रहने वाला है. बुजुर्ग के नाम पर उसके परिवार में मात्र एक दादी रहती हैं. गुरमेल की दादी ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया कि वह 11 साल पहले ही गुरमेल को अपने परिवार से बेदखल कर चुके हैं. गुरमेल की दादी 60 वर्षीय फूली देवी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, वह मेरा पोता लगता है. लेकिन अब वह मेरा कुछ नहीं लगता है. 11 साल से हमने उसको परिवार से बेदखल कर दिया था. तब से वह हमारा कुछ नहीं लगता है. अब चाहे तो कोई उसको मारे या फिर छोड़े, हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है. उसका चार-पांच महीने से हमें कोई अता-पता नहीं है. तब से उसका न कोई फोन आया है और न ही वह घर आया है.

यह भी पढ़ें :-  अजित पवार को अब क्यों हो रहा है 'पश्चाताप', कहीं चाचा शरद पवार से सुलह की कोशिश तो नहीं

जानकारी अनुसार आरोपी के मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है और लंबे समय से अपने गांव में नहीं रह रहा था. गुरमेल की दादी ने बताया कि घर में केवल वह और उनका एक पोता रहता है. जानकारी के मुताबिक आरोपी गुरमेल कैथल साल 2022 में एक युवक की हत्या करने के मामले में कैथल जेल में बंद था. उसके बाद जमानत पर बाहर आने के बाद मुंबई में वह लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के साथ संपर्क में आया. यह भी बताया जा रहा है कि गुरमेल कैथल जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के संपर्क में आया था.

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में रहकर बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे. मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
13 अक्टूबर की सुबह बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर रात को 8.30 बजे मरीन ड्राइव स्थित बड़े कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज सुबह घोषणा की थी कि बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. बता दें कि केवल राजनीति ही नहीं बल्कि बॉलीवुड जगह में भी बाबा सिद्दीकी काफी मशहूर थे. बाबा सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख खान के बीच सुलह कराई थी. इस वजह से उनका इस तरह से जाना राजनीति के लिए ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के लिए भी बड़ी क्षति है.  

यह भी पढ़ें :-  सांसदों को आज अंदर आने से रोका गया... विपक्षी सांसदों पर क्यों खफा हो गए स्पीकर बिरला

ये भी पढ़ें-:

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button