देश

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने की पुलिस से बदतमीजी, तुरंत घुमाया पापा को फोन, जानें फिर क्या हुआ


नई दिल्ली:

दिल्ली के जामिया इलाके में पुलिस रात के समय चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बुलेट पर सवार दो लोगों को रोका गया. इन दोनों ने बुलेट का साइलेंसर मॉडिफाई करवा  रखा था. जिसकी वजह से बाइक से तेज आवाज आ रही थी. पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई तो बाइक चला रहा शख्स खुद को MLA अमानतुल्लाह खान का बेटा बताकर बदतमीजी करने लगा. दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए मोटर व्हीकल (MV) एक्ट के तहत न सिर्फ चालान काटा बल्कि बाइक भी जब्त कर ली है.  इस मामले में दिल्ली पुलिस  का बयान भी सामने आया है.

ज़िगज़ैग तरीके से चला रहे थे बाइक

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पेट्रोलिंग के दौरान दो लड़के मोटरसाइकिल पर नज़र आए, वे गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफ़ायर साइलेंसर से तेज़ आवाज़ निकाल रहे थे. बाइक को ज़िगज़ैग तरीके से चलाया जा रहा था. पुलिस ने लड़कों को पकड़ा और उनमें से एक ने उन्हें बताया कि वह AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है. उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बदसलूकी की कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह AAP विधायक का बेटा है.

अमानतुल्लाह खान को फ़ोन किया

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं है. लड़कों में से एक ने अमानतुल्लाह खान को फ़ोन किया और उन्हें SHO से बात कराई. बाद में, लड़के अपना नाम और पता बताए बिना चले गए. ASI उनकी बुलेट को पुलिस स्टेशन ले आया. मामला दर्ज कर लिया गया है और चालान काट दिया गया है. कानून के तहत उसकी बाइक ज़ब्त कर ली गई है. 

यह भी पढ़ें :-  कई हजार लीटर पेट्रोल रखने से लेकर बगैर NOC तक...राजकोट एम्यूजमेंट पार्क की इन पांच चूक ने ले ली 27 जिंदगी

पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप में 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें- सैफ के हमलावर के पिता ने बांग्लादेश में दिखाया गजब ‘सियासी रंग’, बेटे को छोड़ो वरना…


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button