देश
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबित तीन सांसदों का निलंबन होगा वापस : सूत्र

खास बातें
- संसद सत्र के दौरान निलंबित सांसदों में से तीन का निलंबन वापस होगा : सूत्र
- लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी की आज हुई बैठक में यह फैसला किया गया है
- तीनों सांसद कमेटी के सामने पेश हुए और अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट किया
नई दिल्ली :
संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान निलंबित सांसदों (Suspended MPs) में से तीन का निलंबन वापस होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी (Privilege Committee of Lok Sabha) की आज हुई बैठक में इन तीन निलंबित सांसदों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया गया है. यह तीनों विपक्षी सांसद आज कमेटी के सामने पेश हुए थे. इन तीनों सांसदों में अब्दुल खालिक, डॉ. के जयकुमार, बिजय कुमार उर्फ विजय बसंत शामिल हैं.