देश

असली CBI को समझा 'स्पेशल-26' की टीम, पुलिस से की कीमती माल उड़ाने की शिकायत

नॉर्थ दिल्ली में असली CBI को स्पेशल26 की फर्जी CBI बताकर लगाया कीमती सामान उड़ाने का आरोप


नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के रूप नगर इलाके में एक महिला ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि सीबीआई (CBI) की टीम उसके घर आई और घर की तलाशी के दौरान कीमती सामान ले गई. इस महिला ने आरोप लगाया कि ये सीबीआई की असली टीम नहीं, बल्कि कुछ बहरूपिये थे, जो घर के कीमती सामान उनसे ठग कर ले गए. हालांकि, महिला के होश फाख्‍ता तब हो गए, जब पुलिस ने बताया कि ये कोई ठगी का मामला नहीं है, बल्कि उनके घर सीबीआई की रेड पड़ी थी.   

नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी ने बताया कि स्पेशल 26 फिल्म की तरह नकली CBI नहीं थी, बल्कि CBI की असली छापेमारी थी. थाना रूप नगर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई, दिल्ली के इंस्पेक्टर तरुण गौर के नेतृत्व में सीबीआई टीम ने नॉर्थ दिल्ली कमला नगर, जवाहर नगर के यूबी-8 में ‘बैंकिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट 2019’ के मामले में छापा मारा था. 

पुलिस ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान उत्सव गुप्ता और उनकी पत्नी ज्योति की उपस्थिति में सर्च वारंट के साथ उचित प्रक्रिया का पालन किया गया था. उत्सव गुप्ता को सीबीआई टीम ने हिरासत में लिया और बाद में सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. उत्सव गुप्ता की बहन द्वारा कॉल में लगाए गए आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं.

बता दें कि बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘स्‍पेशल 26’ की कहानी नकली सीबीआई की टीम के ईदगिर्द बुनी गई थी. इसमें अक्षय कुमार 26 लोगों की एक नकली सीबीआई की टीम बताते हैं और लोगों को ठगते हैं. फिल्‍म को काफी पसंद किया गया था. 

यह भी पढ़ें :-  NEET-NET परीक्षा विवाद: NTA में सुधार के लिए आप दे सकते हैं सुझाव, इस लिंक पर क्लिक करें


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button