देश

’समय आ गया है, 16 बच्चे पैदा करें…’, आखिर तामिलनाडू के CM स्टालिन ने क्यों दी ये सलाह?


नई दिल्ली:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को कहा कि लोकसभा परिसीमन प्रक्रिया से कई दंपतियों के ‘‘16 (तरह की संपत्ति) बच्चों” की तमिल कहावत की ओर वापस लौटने की उम्मीदें बढ़ सकती हैं, लेकिन नतीजे जो भी हों, लोगों को अपने बच्चों को तमिल नाम देना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने जनगणना और लोसकभा परिसीमन प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि नवविवाहित जोड़े अब कम बच्चे पैदा करने का विचार त्याग सकते हैं.

पूरा मामला समझिए

हिंदू धार्मिक मामलों के विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में 31 जोड़ों की शादी संपन्न कराने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संसदीय परिसीमन प्रक्रिया से दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने और छोटा परिवार का विचार छोड़ने के लिए प्रोत्साहन मिल सकता है. लेकिन परिणाम जो भी हों, लोग अपने बच्चों को तमिल नाम दें.”

उन्होंने कहा कि अतीत में, बुजुर्ग नवविवाहित जोड़ों को 16 बच्चों का नहीं बल्कि 16 तरह की संपत्ति अर्जित करने और खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद देते थे, जिसमें प्रसिद्धि, शिक्षा, वंश, धन आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोग खुशहाली के लिए परिवार छोटा रखने के महत्व को समझने लगे हैं.

स्टालिन ने कहा, ‘‘उस आशीर्वाद का मतलब 16 बच्चे पैदा करना नहीं है… लेकिन अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जहां लोगों को लगता है कि अब उन्हें सचमुच 16 बच्चे पैदा करने चाहिए, न कि एक छोटा और खुशहाल परिवार रखना चाहिए.”

  1. राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए स्टालिन ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान 2,226 मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 6,792 करोड़ रुपये मूल्य की 7,069 एकड़ मंदिर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं.
  2. स्टालिन ने कहा कि इन कार्यों को श्रद्धालुओं से सराहना मिली है, लेकिन कुछ ऐसे लोग जो राजनीति करने के लिए भक्ति करते हैं, और वे इन उपलब्धियों को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें :-  वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में आम श्रद्धालु भी कर सकेंगे दर्शन-पूजन

तमिल फिल्म ‘पराशक्ति’ के एक लोकप्रिय डायलॉग को उद्धृत करते हुए स्टालिन ने कहा, ‘‘हमारी नीति मंदिरों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हमारा उद्देश्य मंदिरों को अपराधियों का अड्डा नहीं बनने देना है.” इस फिल्म की पटकथा स्टालिन के पिता और दिवंगत मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने लिखी थी.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button