देश

खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, अयोध्या में आज विराजेंगे प्रभु श्रीराम

ये भी पढ़ें-फूलों से सजावट.. विशेष लाइटिंग.. चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, श्रीराम के स्वागत के लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार | Live Updates

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा बहुत ही शुभ और खास मुहूर्त में होने जा रहा है. खास बात यह है कि शुभ मुहूर्त के लिए सिर्फ 84 सेकेंड का समय है, ये वह समय होगा जब सभी ग्रह अनुकूल होंगे. विशेष पूजा पहले ही शुरू हो जाएगी लेकिन 84 सेकेंड वो समय है जब प्राण-प्रतिष्ठा का विशेष मंत्र का जाप मुख्य यजमान की मौजूदगी में होगा. रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक है. इसी शुभ मुहूर्त में रामलला हमेशा के लिए मंदिर में विराजमान हो जाएंगे.

राम के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा अयोध्या

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रक्रिया 16 जनवरी से ही शुरू हो गई थी, आज मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही समारोह का समापन हो जाएगा.  रामलला के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया है. राम नगरी पूरी रह से रोशनी में सराबोर है. भव्य राम मंदिर को फूलों से बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है.राम जन्मभूमि को अलग-अलग तरह के देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया है, जबकि जन्मभूमि पथ, राम पथ, धर्म पथ और लता चौक पर भी सुंदर फूलों की सजावट है. विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच बनाए गए हैं. विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर राम कथा का आयोजन हो रहा है तो विभिन्न देशों की रामलीलाओं का मंचन भी किया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

अयोध्या में आज राम मंदिर का उद्घाटन

16 जनवरी को कार्यक्रम के पहले दिन प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन कराया गया था, वहीं 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश हुआ था.18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास के साथ ही श्रीराम लला विग्रह को उनके स्थान पर विराजमान किया गया. 19 जनवरी को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, 19 जनवरी को धान्याधिवास, 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास और 21 जनवरी को मध्याधिवास और शय्याधिवास कराया गया.  22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, इस पल का न जाने कब से लोगों को इंतजार था. 

यह भी पढ़ें :-  "सुरक्षा एजेंसियों को चाहिए कि वो...",श्रीनगर में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का आया रिएक्शन

ये हस्तियां राम मंदिर उद्घाटन में हो रहीं शामिल

क्रिकेट, बॉलीलुड, बिजनेस समेत और भी कई क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को राम मंदिर उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है. रामयाण से जन-जन के मन में बने राम और सीता यानी कि अरुण गोविल और दीपिका चिकलिया को भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए न्योता भेजा गया. विज्ञान के क्षेत्र से के कस्तूरीरंगन, मेट्रोमैन ई. श्रीधरन, शिक्षाविद टीवी मोहनदास पई, कला के क्षेत्र से अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई, अनुराधा पौडवाल अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सैन्‍य सेवा से पहुंचने वालों में पूर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और एस पद्मनाभन शामिल हैं. इसके अलावा सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े, पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश यूयू ललित के साथ ही तुषार मेहता, अरुण पुरी, रामलला के वकील रहे रविशंकर प्रसाद आदि भी रामलला का भव्य स्वागत अयोध्या में करेंगे. राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा भी राम मंदिर उद्घाटन में शामिल हो रहे हैं.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की खासियत

अयोध्या में भव्य राम मंदिर को पारंपरिक नागर शैली में बनाया जा रहा है. मंदिर की लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है.  मंदिर में कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे हैं. मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं और देवियों के चित्र हैं. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद मुख्य गर्भगृह में भगवान श्री राम के बचपन के स्वरूप (श्री रामलला की मूर्ति) को रखा गया है.

यह भी पढ़ें :-  राम मंदिर को लेकर बीजेपी-RSS की आज अहम बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी होगी चर्चा

ये भी पढ़ें-रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान: 114 कलशों के जल से मूर्ति का स्नान, जानें 6वें दिन क्या-क्या हुआ?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button