बस में महिला का रौद्र रूप, शराबी पर जड़ डाले 25 थप्पड़
महिला ने चलती बस में शख्स को जड़ा थप्पड़
पुणे:
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो चमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बस में एक शख्स को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ते दिख रही है.बताया जा रहा है कि ये वीडियो पुणे का है. महिला आखिर इस शख्स पर थप्पड़ों की बारिश क्यों कर रही है, इसकी वजह जानकर आप भी इस महिला की तारीफ करने से खुदको नहीं रोक पाएंगे.
दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि ये महिला पुणे में एक बस से यात्रा कर रही थीं. इसी दौरान एक मनचले शख्स ने इस महिला के साथ छेड़छाड़ की. अपने साथ हुई छेड़छाड़ का महिला ने तुरंत जवाब दिया और आरोपी शख्स को बस में पकड़कर उसपर लगातार थप्पड़ बरसाने लगीं.
स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करती है पीड़ित महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस महिला के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की थी वो पुणे की ही एक स्कूल में बतौर शिक्षिका काम करती हैं. उनकी इस दिलेरी की अब जमकर तारीफ हो रही है. आज जब समाज में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे हालात में इनके साहस के कारण उन जैसी कई और महिलाओं को भी हिम्मत मिलेगी.
आरोपी को खुद पुलिस के पास लेकर गई महिला
बस में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद महिला ने आरोपी को ऐसी ही नहीं छोड़ दिया. महिला ने पहले आरोपी की पिटाई की और उसे सबके सामने सबक सिखाया. इसके बाद वह उसने बस चालक से कहा कि वह रास्ते में जो भी पुलिस चौकी पड़ती है वहां पर बस को रोक दे. इसके बाद महिला आरोपी को अपने साथ लेकर पुलिस के पास गई. बाद में महिला ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया और उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई.