देश

दुनिया मान चुकी है कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो).

लखनऊ:

Lok Sabha Elections 2024: अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान में जुटे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि दुनिया मान चुकी है कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है. लखनऊ के अमीनाबाद में आयोजित रैली में पहुंचे राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आंध्र प्रदेश की एक रैली में आई पैरों में चोट के कारण संक्षिप्त भाषण ही दे सके. उन्होंने बताया कि वह ज्यादा देर तक खड़े रहने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़ें

राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी राज्य के विकास की पहली शर्त होती है कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना. इस कार्य के लिए योगी जी की चर्चा पूरे भारत में और दुनियाभर में हो रही है. यूपी हमारे लिए गौरव का विषय बन गया है. सीएम योगी के नेतृत्व में लक्ष्य तय किया गया है कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना है. ऐसा होने पर भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नहीं सकेगा.

उन्होंने कहा, “अपने राजनीतिक जीवन में चुनाव लड़ते वक्त मैंने कभी कोई वादा नहीं किया. बस निवेदन करता हूं कि आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिलें. यहां पर क्या विकास कार्य हुए हैं, मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है. अब तक हुई चार चरण की वोटिंग से जो रिपोर्ट हमें मिली है, उसके आधार पर हम 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य को प्राप्त करने जा रहे हैं.”

”भाजपा सबसे विश्‍वसनीय पार्टी”

उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे विश्‍वसनीय पार्टी है, जो कहती है वो करती है. 1951 से हम कहते रहे हैं कि संसद में जब हमें स्पष्ट बहुमत प्राप्त होगा तो हम क्या क्या करेंगे. 2014 में हमारी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनी. हमने बहुमत मिलते ही कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का काम किया. जम्मू-कश्मीर का तेजी से विकास हुआ है. कांग्रेस की हुकूमत में हिन्दुस्तान का शायद ही कोई राज्य रहा हो जहां आतंकी घटना नहीं हुई. आज कश्मीर में एक-दो बड़ी वारदात को छोड़कर देश में कहीं आतंकी घटना नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें :-  'INDIA' को एक और झटका, असम में AAP ने घोषित किए तीन लोकसभा प्रत्याशी

राजनाथ सिंह ने कहा, आज अयोध्या में राममंदिर बन गया है. राम अपनी कुटिया से भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. अब भारत में रामराज्य होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है. भारत के प्रति धारणा बदल चुकी है. दुनिया मान चुकी है कि भारत ताकतवर देश बन चुका है. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 11वें स्थान पर था, आज मोदी जी के नेतृत्व में हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं कह रही हैं कि भारत सबसे तेजी से विकास कर रहा है. 2027 तक भारत दुनिया की तीसरा सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा.

”विपक्ष सार्थक राजनीति करे और सच बोले”

उन्होंने अल्पसंख्यकों को विश्‍वास दिलाते हुए कहा कि हम आपके दिल में दहशत नहीं, विश्‍वास और मोहब्बत भर के समर्थन प्राप्त करना चाहते हैं. उन्होंने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि सार्थक राजनीति करें और सच बोलें. जनता की आंख में धूल झोंकने वाली राजनीति करने की कोशिश न करें.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करते. हम देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. उन्‍होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि ‘अगर भविष्य देखना हो तो भारत आओ, अगर भविष्य को महसूस करना चाहते हो तो भारत में आओ और अगर भविष्य में काम करना चाहते हो तो भारत आओ.’

उन्होंने अपील की कि भारत को विश्‍व की महाशक्ति बनाना है तो भाजपा और एनडीए के पक्ष में मतदान करें.

यह भी पढ़ें :-  "भारत की समुद्री सुरक्षा और बढ़ेगी": एमक्यू-9बी डील पर अमेरिका

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button