दुनिया

ट्रंप या कमला हैरिस ? US में कौन जीतेगा, दुनिया के 'सबसे सटीक अर्थशास्त्री' ने कर दी भविष्यवाणी

अमेरिका में 4 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections 2024) होने जा रहा है. ट्रंप या कमला हैरिस, कौन जीतेगा ये हर कोई जानना चाहता है. हालांकि रिजल्ट आने पर ही ये पता चल सकेगा कि जनता का आशीर्वाद किसे मिला है. ट्रंप और हैरिस दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में ये कह पाना बहुत ही मुश्किल है कि कौन जीतेगा. इस बीच फेमस अर्थशास्त्री क्रिस्टोफ़ बारौड (Christophe Barraud) ने भविष्यवाणी की है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे.

किसने की ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी?

 “दुनिया के सबसे सटीक अर्थशास्त्री” के रूप में जाने जाने वाले बैरौड ने आखिर ये भविष्यवाणी क्यों की है, इसके पीछे खास वजह है. उनका ये पूर्वानुमान फाइनेंशियल मार्केट सिग्नल्स समेत विभिन्न मैट्रिक्स पर आधारित है. उन्होंने 5 नवंबर को ट्रंप के नेतृत्व वाली “जीओपी क्लीन स्वीप” की तरफ इशारा किया है. 

बैरौड को क्यों है ट्रंप की जीत पर यकीन?

मार्केट सिक्योरिटीज मोनाको के चीफ इकोनॉमिस्ट और रणनीतिकार बैरौड पिछले 12 सालों में से 11 सालों में ब्लूमबर्ग की आर्थिक पूर्वानुमान रैंकिंग में शीर्ष पद पर रहे है. उन्होंने 38 साल की उम्र में अपनी नई भविष्यवाणियों को विश्वसनीयता से ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है. बैरौड के मुताबिक, सीनेट पर जीओपी संभवतः कब्जा जमा लेगी.  

यह भी पढ़ें :-  US Election 2024: एक कॉमेडियन जो डोनल्ड ट्रंप के लिए बन सकता है परेशानी, जानें क्या है मामला
बिजनेस इनसाइडर के साथ इंटरव्यू में बैरॉड ने सुझाव दिया कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने और कांग्रेस पर रिपब्लिकन कंट्रोल के साथ साल 2025 में जीडीपी बढ़ोतरी 2.1 प्रतिशत और 2.3 प्रतिशत के बीच  के अनुमान के साथ अस्थायी आर्थिक वृद्धि हो सकती है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर ट्रंप के तहत दूसरे रेवेन्यू सोर्सेज द्वारा जरूरी टेक्स में कटौती की भरपाई नहीं की जाती है, तो आने वाले समय में संघीय घाटे समेत कई मुद्दे पैदा हो सकते हैं. 

ट्रंप जीते तो कैसा होगा बाजार का हाल?

उनका कहना है कि ट्रंप की जीत के तुरंत बाद 10 साल के ट्रेजरी बॉन्ड शॉर्टली 4.5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. उनके प्रशासन की नीतियों का पता चलने पर यह संभावित रूप से 5 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि ट्रंप प्रशासन के तहत, अमेरिकी जीडीपी आम सहमति वाले पूर्वानुमानों को पार कर सकती है, जिसमें 2024 में 2.6 प्रतिशत और 2025 में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. 

चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन बैरौड ने सुझाव दिया कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन जारी रख सकती है. हालांकि, उनका कहना है कि बंटी हुई कांग्रेस संभवतः ट्रंप की कई प्रस्तावित घरेलू नीतियों को रोक देगी, जिससे उनका ध्यान टैरिफ की तरफ शिफ्ट होगा. जिससे दीर्घकालिक अमेरिकी और वैश्विक आर्थिक विकास धीमा हो सकता है. 

नैट सिल्वर को भी ट्रंप की जीत का भरोसा

इससे पहले अमेरिका के 5 राष्ट्रपति चुनावों की सफलतापूर्वक भविष्यवाणी करने वाले मशहूर सांख्यिकीविद् नैट सिल्वर ने भी कमला हैरिस के खिलाफ ट्रंप की जीत का संकेत दिया था. उन्होंने खुलासा किया कि उनका झुकाव ट्रंप की तरफ है. उनके राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना 53.1 प्रतिशत है. हालांकि उन्होंने उनके गट फळील पर ज्यादा भरोसा न करने की चेतावनी भी दी. 

यह भी पढ़ें :-  जानें कौन हैं उषा चिलुकुरी, जिनके पति जेडी वेंस को ट्रंप ने चुना अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिका के “नास्त्रेदमस” को कमला हैरिस पर यकीन

इस सबके बीच पिछले दस राष्ट्रपति परिणामों में से 9 की सटीक भविष्यवाणी करने वाले एलन लिक्टमैन, जिनको अमेरिका का “नास्त्रेदमस” कहा जाता है, उनका मानना ​​है कि कमला हैरिस जीतेंगी. लिक्टमैन ने निष्कर्ष निकाला कि हैरिस के पास आठ कीज पर बढ़त है जबकि ट्रंप के पास सिर्फ तीन पर.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button