देश

'…तब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा', अरविंद केजरीवाल की बीजेपी को चुनौती

केजरीवाल की बीजेपी को चुनौती

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘बीजेपी वालों के इरादे नेक नहीं हैं. मैं झुग्गी बस्ती वालों पर होने वाले हर हमले के सामने ढाल बनकर खड़ा रहूंगा, देखता हूं झुग्गियां कैसे तोड़ी जाती हैं… इनके घर कैसे तोड़े जाते हैं. साथ ही बड़ा घोषणा करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार सभी झुग्गीवालों को वापस बसा देगी, तब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.

ये भी पढ़ें :- राहुल गांधी कब उतरेंगे दिल्ली के रण में? अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ाने आ रहे ये नेता

‘वे सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे’ 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वे (भाजपा) सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की कोई चिंता किए बिना जमीन का अधिग्रहण कर लेंगे.’ केजरीवाल के साथ आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन भी थे, जो शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं. जैन 2013, 2015 और 2020 में जीतने के बाद चौथी बार इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

अमित शाह ने लगाया था AAP पर आरोप

दिल्ली में इससे पहले शनिवार को झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के झुग्गीवासी अब अरविंद केजरीवाल को उनके झूठे वादों का जवाब देने जा रहे हैं. उन्होंने 5 फरवरी को दिल्ली को “आपदा से मुक्ति का दिन” बताते हुए कहा कि इस दिन दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा. अमित शाह ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली को नरक बना दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर सत्ता में आए, वे अब इतने भ्रष्ट हो गए हैं कि उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 साल से संकट का सामना कर रही है, जबकि पूरे देश में विकास हुआ है, दिल्ली वहीं की वहीं रह गई है. शाह ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के लोग अब कह रहे हैं कि केजरीवाल को वोट न दें, क्योंकि वे झूठे, विश्वासघाती और भ्रष्ट हैं.

यह भी पढ़ें :-  सहकर्मी की 15 साल की बेटी से किया गैंगरेप, भारतीय तटरक्षक बल के 2 कर्मचारी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :-  वो कौन होते हैं…? केजरीवाल के रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम का चेहरा बताने पर भड़के अमित शाह


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button